Crime News India


नई दिल्ली
शादी के 8 साल तक संतान नहीं होने के बाद एक महिला ने दिल्ली के एक अस्पताल में आईवीएफ तकनीक से 4 बच्चों को जन्म दिया। अस्पताल के अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। अस्पताल के एक प्रवक्ता ने कहा कि 32 साल की महिला ने 3 लड़कों और 1 लड़की को जन्म दिया है, वे सभी स्वस्थ हैं और अब घर पर लौट चुके हैं। गाजियाबाद के इस दंपती ने आठ साल तक संतान नहीं होने के कारण इलाज भी कराया था।

आईवीएफ क्लीनिक के डॉक्टरों ने कहा कि महिला और उसके पति ने बच्चे की आस छोड़ दी थी। उन्होंने एआरटी यानी असिस्टेड रीप्रोडक्टिव टेक्नॉलजी जैसी प्रक्रिया भी अपनाई थी लेकिन सफलता नहीं मिली।

महिला ने दक्षिणी दिल्ली में ‘सीड्स ऑफ इन्नोसेंस’ के एक केंद्र में 12 जुलाई को बच्चे को जन्म दिया। ‘सीड्स ऑफ इन्नोसेंस’ की निदेशक और सह-संस्थापक डॉ. गौरी अग्रवाल ने कहा कि क्लीनिक आने से महिला आईयूआई के चार चक्र से गुजर चुकी थी। जब जांच की गई तो पता चला कि एंटी मुलेरियन हार्मोन (एएमएच) का स्तर कम था ऐसे में आईवीएफ की जरूरत थी।

डॉक्टर अग्रवाल ने बताया, ’16वें हफ्ते में हमने सर्वाइकल स्टिच लगाए ताकि सर्वाइक्स को खुलने से रोका जाए और महिला की सेहत पर करीबी नजर रखी गई। 33 हफ्ते के बाद उन्होंने 4 स्वस्थ बच्चों को जन्म दिया- 3 लड़के और 1 लड़की। सभी का वजहन 1.5 किलो से ज्यादा है।’



Source link

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *