Crime News India


हाइलाइट्स

  • एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया का लिया स्‍थान
  • बतौर डिप्‍टी चीफ राफेल प्रोग्राम से जुड़े थे चौधरी
  • 1982 को भारतीय वायु सेना में कमीशन किया गया था

नई दिल्‍ली
एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने भारतीय वायु सेना (IAF) के 27वें प्रमुख के तौर पर कमान संभाल ली है। गुरुवार को उन्‍होंने एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया की जगह ली। आज ही के दिन भदौरिया रिटायर हुए। अभी तक चौधरी इंडियन एयर फोर्स के वाइस चीफ थे। बतौर डिप्‍टी चीफ चौधरी राफेल प्रोग्राम से करीब से जुड़े थे। वह फ्रांस में फाइटर जेट प्रोजेक्‍ट की प्रगति की निगरानी करने वाले द्विपक्षीय उच्च स्तरीय समूह के प्रमुख थे।

चौधरी नेशनल डिफेंस अकैडमी (NDA) के छात्र रहे हैं। वह डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज से भी ग्रेजुएट हैं। उनका पूरा नाम विवेक राम चौधरी है। वह 1 जुलाई 2021 को एयर मार्शल हरजीत सिंह अरोड़ा के स्थान पर 45वें वाइस चीफ ऑफ एयर स्‍टाफ बने थे।

चौधरी को 29 दिसंबर 1982 को एक फाइटर पायलट के रूप में भारतीय वायु सेना में कमीशन किया गया था। वह एक योग्य फ्लाइट इंस्‍ट्रक्‍टर हैं। उन्हें मिग-21, मिग-23एमएफ, मिग-29 और सुखोई-30 एमकेआई सहित विभिन्न लड़ाकू विमानों पर 3800 घंटे से ज्‍यादा का उड़ान का अनुभव है।

चौधरी ने मिग-29 स्क्वाड्रन की कमान, फॉरवर्ड बेस की कमान और बाद में वायु सेना स्टेशन पुणे की कमान सहित तमाम फील्ड पोजिशन पर काम किया है। उन्होंने DSCC वेलिंगटन के साथ-साथ लुसाका, जाम्बिया में DSCSC प्रशिक्षक के रूप में भी काम किया है।

राफेल डील में निभाई अहम भूमिका… एयर मार्शल VR Chaudhari होंगे वायुसेना के नए चीफ, जानिए कौन हैं चौधरी
उन्होंने असिस्‍टेंट चीफ ऑफ एयर स्‍टाफ (पर्सनल ऑफिसर) और बाद में वायु सेना मुख्यालय, वायु सेना भवन, नई दिल्ली में उप वायु सेनाध्यक्ष के रूप में काम किया है। वह अक्टूबर 2019 से जुलाई 2020 तक पूर्वी वायु कमान के सीनियर एयर स्‍टाफ ऑफिसर के रूप में भी काम कर चुके हैं। भदौरिया के रिटायर होने के बाद वह 27वें वायु सेना प्रमुख बनें हैं।

अपने करियर के दौरान वीआर चौधरी को उनकी सेवा के लिए 2004 में वायु सेना मेडल, 2015 में अति विशिष्ट सेवा पदक और 2021 में परम विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया जा चुका है। उनकी गिनती बेहद तेजतर्रार अफसरों में होती है।



Source link

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *