हाइलाइट्स
- बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा यूपी फतह के लिए बना रहा है बैकअप टीम
- पूर्व पदाधिकारियों को दी जा रही है 50-50 वोट की जिम्मेदारी
- चुनाव में सशक्त मुस्लिम उम्मीदवार देने की भी कोशिश
यूपी में सत्ता वापसी के लिए बीजेपी के सभी मोर्चे अपनी तरफ से सभी वर्गों का वोट पाने के लिए रणनीति बना रहे हैं। बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा पूर्व पदाधिकारियों की एक पैरलर टीम बना रहा है। हर विधानसभा में ऐसे 100 लोगों की टीम बनाने की कोशिश की जा रही है। जो चुनाव में बीजेपी को मुस्लिम वोट दिलवाने में अहम भूमिका निभाएगी।
100 लोगों की बैकअप टीम तैयार
बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दिकी ने कहा कि मोर्चा के पदाधिकारी तो बूथ स्तर तक काम कर ही रहे हैं लेकिन हम ऐसे लोगों की टीम बना भी रहे हैं जो पहले मोर्चा में या किसी बोर्ड में कोई जिम्मेदारी संभाल रहे थे और अभी पार्टी में उनके पास कोई पद नहीं होने से कोई सीधी जिम्मेदारी नहीं है। ऐसे लोगों को भी इस टीम में शामिल करने की कोशिश है जो हमारे समर्थक हैं लेकिन सीधे तौर पर कोई पद नहीं ले सकते। हर विधानसभा में ऐसे 100 लोगों की बैकअप टीम तैयार करने की कोशिश है। इनमें से हर कोई बीजेपी के पक्ष में कम से कम 50 वोट सुनिश्चित कराएंगे।
हर विधानसभा के लिए तैयार प्लान
उन्होंने कहा कि हमारी पूरी कोशिश है कि हम चुनाव में सशक्त मुस्लिम उम्मीदवार भी दे सकें। इसके लिए हम उन विधानसभाओं की लिस्ट बना रहे हैं जहां 50 पर्सेंट से ज्यादा मुस्लिम आबादी है। वहां हम पार्टी के भीतर ही सशक्त मुस्लिम उम्मीदवार देखेंगे और उसे आगे बढ़ाएंगे। हमारी कोशिश होगी कि पार्टी के सर्वे में वह मजबूत उम्मीदवार बनकर उभरें।
मजबूत मुस्लिम उम्मीदवार भी खोजे जाएंगे
दरअसल बीजेपी उम्मीदवार तय करने से पहले क्षेत्र का सर्वे करती है और देखती है कि उम्मीदवार के लिए किसका नाम आगे आ रहा है। बीजेपी नेता ने कहा कि लोग बीजेपी पर यह आरोप लगाते हैं कि बीजेपी, मुस्लिम को टिकट नहीं देती बल्कि हकीकत यह है कि कोई मजबूत मुस्लिम उम्मीदवार नहीं मिलता। जमाल सिद्दिकी ने कहा कि हमारी कोशिश है कि मोर्चा कार्यकर्ता इतने मजबूत हों कि वह चुनाव में उम्मीदवार बनें