Crime News India


हाइलाइट्स

  • कल यानी एक अगस्त को लॉन्च होगा टाइम्स नेटवर्क का नया चैनल ‘टाइम्स नाउ नवभारत’
  • आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर होगा फोकस, नविका कुमार होंगी प्रधान संपादक
  • दर्शकों को मिलेंगे धारदार प्रोग्राम, टाइम्स नाउ नवभारत ने 7 प्राइम टाइम शोज लॉन्च किए

नई दिल्ली
क्या आप उस हिंदी न्यूज चैनल की तलाश में हैं, जिसमें शोर नहीं हो, सिर्फ पैनी पत्रकारिता हो, संतुलित विश्लेषण और भरोसेमंद खबरें हों। घिसे-पिटे समाचार फॉर्मेट से बिलकुल अलग आम बातचीत की शैली में कार्यक्रमों और खबरों को दिखाया जाए। तो तैयार हो जाएं, ‘टाइम्स नेटवर्क’ के हिंदी समाचार चैनल ‘टाइम्स नाउ नवभारत‘ का एचडी प्रसारण रविवार यानी 1 अगस्त से शुरू होने जा रहा है।

लोगों से जुड़े मुद्दों पर होगा फोकस
‘टाइम्स नाउ नवभारत’ ऐसे मुद्दों पर फोकस करेगा, जो सीधे लोगों को प्रभावित करते हैं। चैनल का वादा है कि उसकी शानदार विजुअल और साउंड क्वालिटी की बदौलत दर्शकों को समाचार देखने का एक बेहतरीन अनुभव हासिल होगा। चैनल की टैगलाइन ‘अब बदलेगा भारत, बनेगा नवभारत’ होगी जिसे गीतकार प्रसून जोशी ने लिखा है। चैनल की कमान प्रधान संपादक के रूप में वरिष्ठ पत्रकार नाविका कुमार के हाथ में होगी।

1 अगस्त से शुरू होगा ‘टाइम्स नाउ नवभारत’ का प्रसारण, ‘अब बदलेगा भारत, बनेगा नवभारत’
टाइम्स नेटवर्क के एमडी और सीईओ एमके आनंद ने कहा कि खबरों में समाज को बदलने और उसे बेहतर बनाने की शक्ति होती है। हमने टाइम्स नाउ के साथ इंग्लिश न्यूज की दुनिया में एक खास मुकाम बनाया है। अब टाइम्स नाउ नवभारत के साथ हम हिंदी क्षेत्र में धमाका करने जा रहे हैं। ऐतिहासिक लॉन्‍च का जश्‍न मनाने के लिए नेटवर्क ने हिंदी के बाजारों में एक जबर्दस्‍त मार्केटिंग कैम्‍पेन की योजना बनाई है।

दर्शकों को मिलेंगे धारदार प्रोग्राम
टाइम्स नाउ नवभारत ने 7 प्राइम टाइम शोज लॉन्च किए हैं, जिन्‍हें सुशांत सिन्हा, पद्मजा जोशी, अंकित त्यागी और मीनाक्षी कंडवाल सहित दमदार एंकर्स पेश करेंगे। प्राइम टाइम शोज में शाम 5 बजे राष्ट्रवाद, शाम 6 बजे लोग तंत्र, शाम 7 बजे धाकड़ एक्सक्लूसिव, रात 8 बजे सवाल पब्लिक का, रात 9 बजे न्यूज़ की पाठशाला और रात 10 बजे ओपिनियन इंडिया शामिल हैं। बता दें कि ‘टाइम्स नेटवर्क’ ‘टाइम्स ग्रुप’ का हिस्सा है जिसके तहत अंग्रेजी चैनल ‘टाइम्स नाउ’, हिंदी अखबार ‘नवभारत टाइम्स’, अंग्रेजी पेपर ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ और ‘इकॉनमिक टाइम्स’ समेत अन्य मीडिया चैनल और अखबार आते हैं।



Source link

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *