हाइलाइट्स
- कानपुर में भीड़ द्वारा शख्स की पिटाई पर बोले तेजस्वी सूर्या- हर घटना पर रिएक्शन जरूरी नहीं
- बीजेपी युवा मोर्चा चीफ ने कहा- जो भी घटनाएं राष्ट्रवाद के खिलाफ हैं, हम उसे सपोर्ट नहीं करते
- हमारे लिए राष्ट्रवाद सर्वोपरि, हम जातिवाद या देश तोड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ- सूर्या
- कानपुर के वायरल वीडियो में भीड़ एक शख्स से जबरन जय श्री राम बोलने को कहते हुए पीट रही है
बीजेपी युवा मोर्चा आजादी के 75 साल पर कई कार्यक्रम आयोजित करेगा। जिसमें मैराथन से लेकर साइकल रैली तक शामिल हैं। बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने कहा कि भारत के युवा मिलकर न्यू इंडिया का संकल्प लेंगे। हालांकि ऐसी घटनाओं के बारे में पूछने पर, जहां लोगों को जबरन जय श्रीराम बुलवाने की कोशिश हो रही है, उन्होंने कहा कि हर घटना पर रिएक्शन करना जरूरी नहीं होता।
एनबीटी ने बीजेपी युवा मोर्चा नेता से पूछा कि एक तरफ आप न्यू इंडिया की बात कर रहे हैं लेकिन देश में कई जगह जाति या धर्म के नाम पर लोगों को प्रताड़ित करने की घटनाएं सामने आती हैं। कल ही कानपुर का वीडियो आया जिसमें एक शख्स को जबरदस्ती जय श्री राम बुलवाने की कोशिश हो रही थी, ऐसी घटनाओं पर बीजेपी युवा मोर्चा की तरफ से आउटरेज क्यों नहीं होता? क्या स्टैंड है? इस पर तेजस्वी सूर्या ने कहा कि हर घटना पर रिएक्शन करना जरूरी नहीं होता। उन्होंने कहा कि हमारे लिए राष्ट्रवाद सर्वोपरि है। हम जातिवाद और ऐसे लोगों के खिलाफ हैं जो भारत को तोड़ने की कोशिश करते हैं। जो भी ऐसी घटनाएं होती हैं जो राष्ट्रवाद के खिलाफ हैं हम उसे सपोर्ट नहीं करते।
तेजस्वी सूर्या ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव युवाओं में सकारात्मक माहौल बनाने का अवसर है। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त से अगले साल 15 अगस्त तक हम युवाओं को प्रेरित करने, देश और धर्म के प्रति श्रद्धा बनाने के लिए कई कार्यक्रम करेंगे। 15 अगस्त को सामूहिक राष्ट्रगान होगा। इसमें देशभर के 13315 मंडलों में युवा राष्ट्रगान करेंगे। हर मंडल में कम से कम 75 युवा एक जगह पर राष्ट्रगान करेंगे और सभी ठीक सुबह 7.50 बजे सोशल मीडिया में यह वीडियो अपलोड करेंगे। उन्होंने बताया कि 15 अगस्त से तीन दिन के लिए 75 जगहों पर 75 किलोमीटर मैराथन और साइकिल रैली भी होगी। युवा न्यू इंडिया का संकल्प लेंगे। सभी यात्राओं का समापन 17 अगस्त को लद्दाख में होगा।