Crime News India


गुवाहाटी
कांग्रेस पार्टी के ल‍िए मौजूदा समय में कुछ अच्‍छा नहीं चल रहा है। असम व‍िधानसभा चुनाव में म‍िली हार के बाद पार्टी को अब एक और बड़ा झटका लगा है। असम में प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस के एक विधायक ने शुक्रवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। असम में जोरहाट जिले की थौरा व‍िधासभा सीट से दो बार न‍िर्वाच‍ित सुशांत बोरगोहेन ने असम कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष भूपेन बोरा को ईमेल के जर‍िए अपना इस्तीफा भेजा है। उधर, स‍ियासी गल‍ियारे में उनके(सुशांत बोरगोहेन) एक अगस्त को बीजेपी में शाम‍िल होने की चर्चा है।

असम की थौरा सीट से व‍िधायक सुशांत बोरगोहेन के इस्‍तीफे पर कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष भूपेन बोरा ने कहा क‍ि बोरगोहेन ने पार्टी के हाल‍िया घटनाक्रम के चलते इस्‍तीफा द‍िया है। इस दौरान उबोरगोहेन ने कांग्रेस की ओर से उन्हें मौका दिए गए की सराहना की है।

पहले भी हुई है पार्टी में टूट
असम में कांग्रेस के अंदर टूट का यह पहला मौका नहीं है। सुशांत बोरगोहेन से पहले मरियानी विधायक रूपज्योति कुर्मी ने भी इस्‍तीफा द‍िया था।

pjimage - 2021-07-30T170106.188



Source link

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *