Crime News India


नई दिल्ली
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने देश की आजादी का 75वां साल आरंभ होने के मौके पर सोमवार को लोगों से अपील की। यह अपील लोगों से आजादी को लेकर आत्‍ममंथन करने के लिए की गई। उन्‍होंने जनता से आजादी के मायने समझने का आह्वान किया। साथ ही यह भी कहा कि जब मौलिक अधिकारों और संविधान को कुचला जा रहा हो, तब चुप रहना पाप है। देश के लोकतंत्र को दोबारा सही स्थिति में लाने की जरूरत है।

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने एक अंग्रेजी दैनिक में प्रकाशित सोनिया गांधी के लेख को उद्धृत करते हुए कहा, ‘जब हमारे संविधान निर्माताओं की ओर से गारंटी के तौर पर दिए गए लोगों के मौलिक अधिकारों को कुचला जा रहा है, तब चुप रहना पाप है।’

सुष्मिता के कांग्रेस छोड़ने पर सिब्बल ने कसा तंज, बोले- युवा चले जाते हैं तो बूढ़ों को दोषी ठहाया जाता है

उन्होंने कहा कि इस लेख में कांग्रेस अध्यक्ष ने इस बारे में बात की है कि लोगों के लिए आजादी के क्या मायने हैं। इस लेख में सोनिया ने कहा कि जब सरकार संसद पर ‘हमले करती है’ और परंपराओं को ‘कुचलती है’, लोकतंत्र को ‘गुलाम बना देती है’ और संविधान का ‘हनन करने’ का प्रयास करती है तो देश के लोगों को इस बारे में विचार करने की जरूरत है कि आजादी के क्या मायने हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि मौजूदा समय में पत्रकारों को सच लिखने, टीवी चैनलों को सच्चाई दिखाने और लेखकों व विचारकों को अपनी बात रखने की आजादी नहीं है। उन्होंने यह दावा भी किया कि आज के समय में सांसद भी अपनी बात नहीं रख पा रहे, ऑक्सि‍जन की कमी से प्रभावित लोगों को बोलने की आजादी नहीं है और राज्यों को केंद्र से अपने अधिकार मांगने की आजादी नहीं है।

राहुल गांधी को विपक्ष का नेता मानने को तैयार नहीं ममता! बंगाल में जीत के बाद से ही सिग्‍नल दे रही TMC
सोनिया ने कहा कि कोविड-19 और जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों को लेकर भारत की प्रतिक्रिया दुनिया के लिए निर्णायक होगी। कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि हाल ही में संपन्न संसद के मॉनसून सत्र में सांसदों को राष्ट्रीय महत्व से जुड़े मुद्दे उठाने का मौका नहीं मिला। अपने लेख में उन्‍होंने लोकतंत्र को दोबारा सही स्थिति में लाने की वकालत की है। सोनिया गांधी ने कहा कि लोकतंत्र को पहुंचे नुकसान को फिर से ठीक करने की जरूरत है। मोदी सरकार पर हमला करते हुए उन्‍होंने कहा कि पिछले कुछ दशकों में जो प्रगति हुई थी, उसे मौजूदा सरकार ने मिटाने का काम किया है। यह सरकार अच्‍छे गवर्नेंस की कीमत पर सिर्फ खोखले नारे देना, ईवेंट मैनेजमेंट और ब्रांड बिल्डिंग करना जानती है।

sonia gandhi



Source link

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *