Crime News India


हाइलाइट्स

  • ट्विटर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लॉक अकाउंट को फिर से खोला
  • राहुल गांधी का आरोप- सरकार के मुताबिक काम कर रहा ट्विटर
  • ट्विटर ने अपनी सफाई में कहा- नियमों के तहत उठाए गए थे कदम

नई दिल्ली
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के ट्विटर अकाउंट को बंद (लॉक) करने के करीब एक सप्ताह बाद इस माइक्रोब्लॉगिंग प्लैटफॉर्म ट्विटर ने शनिवार को इसे खोल दिया। कांग्रेस पार्टी के सूत्रों ने यह जानकारी दी। कांग्रेस के नेता ने बताया कि राहुल गांधी के साथ ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के अकाउंट भी खुल गए हैं।

राहुल गांधी का आरोप- सरकार के मुताबिक काम कर रहा ट्विटर
राहुल गांधी ने अपना ट्विटर अकाउंट बंद किए जाने को लेकर खड़े हुए विवाद की पृष्ठभूमि में शुक्रवार को ट्विटर पर जमकर निशाना साधा था और आरोप लगाया था कि यह अमेरिकी कंपनी भारत की राजनीतिक प्रक्रिया में हस्तक्षेप कर रही है और लोकतांत्रिक ढांचे पर हमला कर रही है। उन्होंने यह दावा भी किया था कि ट्विटर पक्षपातपूर्ण है और वह सरकार के कहे मुताबिक काम कर रहा है।

राहुल गांधी को विपक्ष का नेता मानने को तैयार नहीं ममता! बंगाल में जीत के बाद से ही सिग्‍नल दे रही TMC
ट्विटर की सफाई- नियमों के तहत उठाए गए थे कदम
गौरतलब है कि ट्विटर ने राहुल गांधी, कांग्रेस और पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं के ट्विटर अकाउंट बंद कर दिए थे। कुछ दिनों पहले ही दिल्ली में कथित दुष्कर्म और हत्या की पीड़िता 9 वर्षीय बच्ची के माता-पिता से मुलाकात की तस्वीर साझा करने को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष का ट्विटर अकाउंट बंद किया गया था। ट्विटर ने कहा था कि उसने ये कदम नियमों के तहत उठाए हैं।

‘कारोबार नहीं हमारी राजनीति तय कर रहा’, अकाउंट लॉक हुआ तो ट्विटर को पक्षपाती बताने लगे राहुल गांधी
कांग्रेस ने कहा था- उसके कई नेताओं के ट्विटर लॉक किए गए
आपको बता दें कि कांग्रेस ने गुरुवार को कहा था कि उसके कई नेताओं के ट्विटर अकाउंट को इस माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर ने बंद (लॉक) कर दिया है, हालांकि ट्विटर ने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने पर ये कदम उठाया गया है। कांग्रेस का कहना था कि उसके संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला, महासचिव अजय माकन, जितेंद्र सिंह, सांसद मणिकम टैगोर, महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुष्मिता देव, प्रवक्ता पवन खेड़ा और कई अन्य नेताओं के ट्विटर अकाउंट लॉक किए गए हैं।

Rahul-Gandhi

राहुल गांधी ने एक वीडियो जारी करके ट्विटर पर आरोप लगाया था।



Source link

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *