Crime News India


हाइलाइट्स

  • बॉर्डर पर चीन के सैन्य अभ्यास करने की खबर पर राहुल का ट्वीट
  • एक रिपोर्ट में किया गया दावा, नाइट ड्रिल भी कर रही चीन की फौज
  • अपने जवानों को नई पीढ़ी के हथियारों और उपकरणों की ट्रेनिंग दे रहा ड्रैगन

नई दिल्ली
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने चीन की ओर से बॉर्डर के पास सैन्य बुनियादी ढांचे को मजबूत किए जाने संबंधी खबर का हवाला देते हुए सरकार को आगाह किया है। उन्होंने मंगलवार को कहा कि भारत अपनी सीमा पर युद्ध के नए स्वरूप का सामना कर रहा है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘सीमा पर हम युद्ध के नए स्वरूप का सामना कर रहे हैं। इसे नज़रअंदाज़ करने से काम नहीं चलेगा।’

कांग्रेस नेता ने जो खबर साझा की, उसमें कहा गया है कि चीन ने लद्दाख, उत्तराखंड और अरुणाचल प्रदेश में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के निकट 10 नए एयर बेस का निर्माण कर लिया है तथा भारतीय सीमा के निकट वह अपनी अन्य सैन्य आधारभूत इन्फ्रास्ट्रक्चर को भी मजबूत कर रहा है।

Rahul gandhi

राहुल ने हिंदी और अंग्रेजी में भी ट्वीट कर सरकार को आगाह किया है। दरअसल, रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि चीन ने लद्दाख के पास हथियार तैनात किए हैं और ऊंचाई वाली जगहों पर रात में युद्धाभ्यास कर रहा है। बताया गया है कि इस क्षेत्र में कई फोर्स मिलकर लगभग 5 हजार मीटर या 16 हजार फीट की ऊंचाई पर रात में युद्धाभ्यास कर रहे हैं।

rahul-gandhi

फाइल फोटो



Source link

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *