Crime News India


सिद्धू की मुस्‍कान बता रही है, प्‍लान कामयाब रहा

हाथ में लड्डू लिए सिद्धू की खुशी छिपाए नहीं छिप रही। तस्‍वीर में और भी कई चेहरे हैं मगर जितना उत्‍साहित सिद्धू है, उतना कोई नहीं। मानों मन ही मन सोच रहे हों, पंजाब को लेकर जो योजना बनाई थी वह तो कामयाब रही। कांग्रेस ने सिद्धू को आगे करके ही विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। सिद्धू के मन में कुछ महीनों बाद मुख्‍यमंत्री की कुर्सी पर बैठने की आकांक्षा भी बलवती होती नजर आ रही है।

जो चाहते थे, आलाकमान से वो पा गए सिद्धू

सिद्धू के चेहरे पर जो खुशी आज दिख रही है, उसके लिए उन्‍होंने महीनों तिकड़म लगाई है। अमरिंदर सिंह को मुख्‍यमंत्री पद से हटवाना था, उसमें सफल रहे। सिद्धू को इसके लिए दिल्‍ली आकर सोनिया गांधी, राहुल और प्रियंका से मिलना पड़ा। पंजाब में विधायकों के संपर्क में भी सिद्धू लगातार रहे। जब पार्टी ने सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का अध्‍यक्ष बनाने की घोषणा की, तभी सिद्धू ने पहला राउंड जीत लिया था। शनिवार को सिद्धू के पंच ने कैप्‍टन को नॉकआउट कर दिया।

पार्टी ने भले ही चन्‍नी को सीएम बनाया हो, मगर अगले साल का विधानसभा चुनाव सिद्धू के नेतृत्‍व में लड़ेगी। सिद्धू के मन में मुख्‍यमंत्री बनने की महत्‍वाकांक्षा तो है ही। पार्टी के भीतर उन्‍होंने जो उथलपुथल मचाई है, वह उसी को ध्‍यान में रखकर हुई। कहा तो यहां तक गया कि कैप्‍टन को हटाकर सिद्धू खुद सीएम बनना चाहते थे। अब जब अगले चुनाव में उनको आगे कर लड़ने का ऐलान पार्टी ने किया है तो कुछ महीने बाद ही सही, सिद्धू अपनी तमन्‍ना पूरी होते देख सकते हैं।

शपथ लेकर क्‍या बोले नए सीएम?

कांग्रेस ने एक गरीब को सीएम बनाया है। एक वक्त मेरे सिर पर छत नहीं थी और आज मुझे पंजाब की सेवा का मौका मिला है। बिजनस करने वाले मुझसे दूर रहे और जो पंजाब की बेहतरी चाहते हैं, वे मेरे साथ रहें। मैं पंजाब के रिक्शा चलाने वालों और आम लोगों का नुमाइंदा हूं।

चरणजीत सिंह चन्नी, पंजाब CM



Source link

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *