Crime News India


नई दिल्‍ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाइट हाउस पहुंचते हुए उनका अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडन ने पूरा गर्मजोशी के साथ स्‍वागत किया। दोनों की बॉन्डिंग देखते ही बनी। बातों-बातों में खूब हंसी-ठिठोली हुई। यह तब शबाब पर पहुंच गई जब अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने उन्‍हें बैठने के लिए वह कुर्सी ऑफर की जिस पर कमला हैरिस बतौर उपराष्‍ट्रपति करीब रोज बैठती हैं।

जैसे ही मीटिंग शुरू हुई जो बाइडन ने पीएम मोदी से कहा कि उन्‍हें जिस कुर्सी पर बैठने के लिए कहा जा रहा है उस पर तकरीबन हर दिन एक भारतीय अमेरिकी महिला बैठती हैं। बाइडन उपराष्‍ट्रपति कमला हैरिस की ओर इशारा कर रहे थे। अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने कहा कि उनकी मां साइंटिस्‍ट थीं और भारत से शानदार प्रतिभा थीं।

बाइडन से मिलने के लिए मोदी के वाइट हाउस में एंट्री करते ही अमेरिकी राष्‍ट्रपति खुशी से उछल पड़े। उन्‍होंने मोदी के दोनों हाथों को अपने हाथों में ले लिया। फिर उन्‍हें अपनी बाहों में ले लिया। दोनों की बॉन्डिंग सब कुछ कह रही थी। कोई सबूत नहीं मांग रही थी।

टिकैत, गौरव, शरजील… ये कैसी खुन्‍नस? नाराजगी अपनी जगह, अपने पीएम को विदेशी मंचों पर टारगेट करना कितना सही!
भव्‍य स्‍वागत के लिए धन्‍यवाद
पीएम ने अपने रौबदार अंदाज में अमेरिकी राष्‍ट्रपति को स्‍वागत करने के लिए धन्‍यवाद दिया। उन्‍होंने कहा, ‘मेरा और मेरे प्रतिनिधिमंडल के गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए मैं आपको धन्यवाद देता हूं। पहले भी हमें चर्चा करने का अवसर मिला था और आपने भारत-अमेरिका द्विपक्षीय संबंधों के लिए अपना दृष्टिकोण रखा था। आज आप हमारे संबंधों के अपने विजन को लागू करने के लिए पहल कर रहे हैं।’

शुक्रवार को पीएम मोदी की अमेरिका के राष्ट्रपति के साथ द्विपक्षीय बैठक हुई। प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं देख रहा हूं कि इस दशक में आपके नेतृत्व में हम जो बीज बोएंगे वो भारत-अमेरिका के साथ-साथ पूरे विश्व के लोकतांत्रिक देशों के लिए बहुत ही ट्रांसफॉर्मेटरी रहेगा।

पीएम मोदी, देसी कनेक्शन, 20 मिनट की बैठक…और सबसे खतरनाक आसमानी हथियार पर यूं बन गई बात!
दिया बड़ा सम्‍मान
दोनों की बैठक में कई ऐसे मौके आए जब लोगों को ठहाके लगाने का मौका मिला। बाइडन ने अपने मुंबई दौरे का जिक्र करते हुए अनुभवों को साझा किया। अमेरिकी राष्‍ट्रपति बोले कि वह भारतीय मूल की एक महिला के साथ शादी करना चाहते थे। उन्होंने पीएम मोदी का स्वागत करते हुए यह भी कहा कि उन्‍हें जो कुर्सी बैठने के लिए दी गई है उस पर तकरीबन हर दिन एक भारतीय अमेरिकी महिला बैठती हैं।

एक-दूसरे का करेंगे पूरा सहयोग
पीएम मोदी ने कहा कि आज का द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन अहम है। हम इस सदी के तीसरे दशक की शुरुआत में मिल रहे हैं। आपका नेतृत्व निश्चित रूप से इस दशक को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। भारत और अमेरिका के बीच और भी मजबूत दोस्ती के बीज बोए गए हैं। उन्होंने कहा कि टेक्‍नोलॉजी एक प्रेरक शक्ति बन रही है। विश्‍व की भलाई के लिए हमें टेक्‍नोलॉजी का ज्‍यादा से ज्‍यादा लाभ उठाने को अपनी प्रतिभा का इस्‍तेमाल करना होगा।

collage two



Source link

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *