Crime News India


हाइलाइट्स

  • हिंदू रक्षा दल के प्रमुख पिंकी चौधरी ने दिल्ली में किया सरेंडर
  • चौधरी पर भड़काऊ नारेबाजी करने का है आरोप
  • इस महीने की शुरुआत में जंतर-मंतर पर हुई थी भड़काऊ नारेबाजी

नई दिल्ली
जंतर-मंतर पर भड़काऊ नारेबाजी के आरोपी हिंदू रक्षा दल के प्रमुख भूपेंद्र सिंह तोमर उर्फ पिंकी चौधरी ने दिल्ली के मंदिर मार्ग थाने में सरेंडर कर दिया है। चौधरी पूरे लाव-लश्कर के साथ सरेंडर करने थाने पहुंचा था। समर्थकों ने उसे गिरफ्तार से पहले फूल माला और कंधे पर बैठाकर घुमाया भी। जंतर-मंतर पर भड़काऊ नारेबाजी के मामले में वह पिछले कई दिनों से फरार चल रहा था।

गाजियाबाद के रहने वाले पिंकी चौधरी ने एक वीडियो जारी कर कहा था कि वह दिल्ली पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर देगा। चौधरी पर जंतर-मंतर पर एक विरोध प्रदर्शन के दौरान मुस्लिम विरोधी नारेबाजी करने का आरोप है। इस नारेबाजी का वीडियो वायरल होने के बाद से लेकर अब तक दिल्ली पुलिस बीजेपी नेता और वरिष्ठ वकील अश्विनी उपाध्याय समेत कम से कम 7 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

साम्प्रदायिक नारेबाजी मामले में पिंकी चौधरी को हाई कोर्ट से भी झटका, गिरफ्तारी से अंतरिम संरक्षण की मांग खारिज
पिंकी चौधरी ने हालांकि इस तरह कि किसी भी नारेबाजी से इनकार किया है। उसने सोमवार को वीडियो में उसने दावा किया था, ‘मैं अब भी अपनी बात पर कायम हूं। मैं और मेरे संगठन के किसी भी कार्यकर्ता ने जंतर-मंतर पर कुछ भी गलत नहीं किया। मैं अदालत का सम्मान करता हूं। मैं कल 31 अगस्त को दोपहर करीब 12 बजे कनॉट प्लेस थाने में आत्मसमर्पण करूंगा और पुलिस के साथ सहयोग करूंगा।’

Delhi News: जंतर-मंतर पर नफरती नारेबाजी के मामले में हिंदू सेना का प्रमुख सुशील तिवारी गिरफ्तार
दिल्ली हाई कोर्ट ने शुक्रवार को चौधरी को गिरफ्तारी से अंतरिम राहत देने से इनकार कर दिया था। इससे पहले इस महीने की शुरुआत में एक सत्र अदालत ने चौधरी की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी। गौरतलब है कि पिंकी चौधरी ने इससे पहले पिछले साल जेएनयू में छात्रों पर हुए हमले की जिम्मेदारी भी ली थी।

TY

पिंकी चौधरी (फाइल फोटो)



Source link

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *