Crime News India


हाइलाइट्स

  • NSO ने दुनिया भर की सरकारों को पेगासस स्पायवेयर बेचने पर लगाई रोक
  • इस्राइली अथॉरिटीज की ओर से एनएसओ की जांच के एक दिन बाद हुआ फैसला
  • सॉफ्टवेयर कई आम लोगों के मोबाइल फोन में भी पाए जाने की रिपोर्ट सामने

एनबीटी न्यूजडेस्क
स्पाईवेयर पेगासस बनाने वाली कंपनी एनएसओ ग्रुप को लेकर बड़ी खबर आ रही है। इस्राइल की साइबर सिक्योरिटी फर्म एनएसओ ने दुनिया भर की सरकारों को पेगासस स्पायवेयर बेचने पर रोक लगा दी है। ये जानकारी अमेरिकी मीडिया कंपनी एनपीआर को एनएसओ ग्रुप के ही एक कर्मचारी ने दी है। हालांकि कंपनी के कर्मचारी ने यह जानकारी नहीं दी है कि किन सरकारों को कंपनी ने यह स्पायवेयर बेचा है और किन पर यह रोक लगाई गई है। कंपनी की ओर से यह फैसला इजरायल की अथॉरिटीज की ओर से एनएसओ के दफ्तर पर जांच के लिए पहुंचने के एक दिन बाद लिया गया है।

Explained: पेगासस फोन हैकिंग मामला क्‍या है, क्‍यों घिरी है इस मुद्दे पर सरकार… जानिए अब तक की बड़ी बातें
स्पाइवेयर के गलत इस्तेमाल के बाद पेगासस की बिक्री बंद
एनपीआर की रिपोर्ट के मुताबिक एनएसओ ने कहा है उसने स्पाइवेयर के गलत इस्तेमाल के बाद पेगासस की बिक्री बंद कर दी है। कंपनी ने एक कर्मचारी ने नाम ना बताने की शर्त पर यह जानकारी दी है। एनएसओ कंपनी का कहना है कि वह इससे पहले भी कुछ देशों की एजेंसियों को पेगासस का गलत इस्तेमाल करने पर सेवाएं देने से रोक चुका है। इसमें 5 सरकारी एजेंसियां शामिल हैं।

पेगासस जासूसी मामला: BJP सांसदों ने IT समिति की बैठक का किया बहिष्‍कार, थरूर पर लगाया मनमानी का आरोप
क्लाइंट लिस्ट में 40 देशों के 60 कस्टमर
वॉशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, ये एजेंसियां सऊदी अरब, दुबई और मैक्सिको की हैं। एनएसओ ने फिर दावा किया कि वो पेगासस स्पाईवेयर की सुविधा सिर्फ संप्रभु देशों या उसकी एजेंसियों को ही उपलब्ध कराती है। उनकी क्लाइंट लिस्ट में 40 देशों के 60 कस्टमर हैं। ये सभी खुफिया एजेंसियां, सुरक्षा एजेंसियां और सेनाएं हैं। कंपनी ने जोर दिया कि वो पेगासस की सेवाएं आतंकवाद और अपराध से लड़ने के लिए देशों को उपलब्ध करा रहे हैं। लेकिन हाल की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सॉफ्टवेयर कई आम लोगों के मोबाइल फोन में भी पाया गया है।

पेगासस जासूसी मामला: अनिल अंबानी का फोन भी हैक! जानिए और कौन-कौन हैं निशाने पर
रिपोर्ट में 50,000 फोन नंबरों की जासूसी का खुलासा
बता दें हाल ही में फॉरबिडेन स्टोरीज और मानवाधिकार संस्था एमनेस्टी इंटरनेशनल समेत 17 मीडिया संस्थानों की रिपोर्ट में कहा गया है कि पेगासस के जरिए 50 देशों में पत्रकारों, नेताओं, कार्यकर्ताओं और कारोबारियों से जुड़े 50,000 फोन नंबरों की जासूसी कराई गई। इनमें 189 मीडियाकर्मी, 600 से ज्यादा नेता और सरकारी कर्मचारी, 65 कारोबारी अधिकारी और 85 मानवाधिकार कार्यकर्ता शामिल हैं, जिनके फोन पर नजर रखी गई।

Pegasus Case: जासूसी पर बाबुल सुप्रियो का बड़ा आरोप- ममता के विश्वस्त IPS इजरायल जाकर लाए थे उपकरण

फ्रांस के दो पत्रकारों का हैक हुआ था फोन
पेगासस सॉफ्टवेयर को लेकर फ्रांस में बड़ा खुलासा हुआ है। फ्रांसीसी साइबर सिक्योरिटी एजेंसी के मुताबिक वहां पर दो पत्रकारों के फोन की जासूसी पेगासस के जरिए की गई थी। जिन दो पत्रकारों का फोन हैक होने की बात सामने आई है, उनके नाम हैं लीनेग ब्रेडॉक्स और एड्वी प्लेनेल। इन दोनों का नाम एमनेस्टी इंटरनेशनल की सिक्योरिटी लैब की रिपोर्ट में था।

pegasus



Source link

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *