Crime News India


हाइलाइट्स

  • नितिन गडकरी ने एक उद्घाटन कार्यक्रम में सुनाया मजेदार किस्‍सा
  • ‘कोविड के टाइम में खाना बनाना शुरू किया, यूट्यूब पर लेक्‍चर्स डाले’
  • इतने लोगों ने देखा कि यूट्यूब अब 4 लाख हर महीने देता है: गडकरी
  • मध्‍य प्रदेश में 34 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास

नई दिल्‍ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्‍सर एक बात दोहराते हैं- आपदा में अवसर…. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इसको आत्‍मसात ही कर लिया है। उन्‍होंने कोविड काल में कमाई का एक और जरिया ढूंढा है। इंदौर में कई रोड प्रॉजेक्‍ट्स का उद्घाटन और नींव रखते हुए गडकरी ने इसके बारे में बताया। गडकरी के मुताबिक, यूं ही खेल-खेल में शुरू किया गया यह काम अब हर महीने उन्‍हें 4 लाख रुपये देकर जा रहा है।

यूट्यूब से पैसे कमा रहे गडकरी
गडकरी ने कोविड लॉकडाउन की कहानी सुनाई। उन्‍होंने कहा, ‘दो चीजें मुझे कोविड ने दीं, मैं शेयर कर रहा हूं। मैं घर में यूट्यूब से देखते हुए बहुत सी चीजें बनाता हूं। और दूसरी चीज मैं वीडियो कॉन्‍फ्रेंस से बोलने लगा तो वर्ल्‍ड में अमरीका, न्‍यूजीलैंड, जर्मनी, यूनिविर्सिटीज… इतनी जगह भाषण देने का मौका मिला.. मैंने कभी कल्‍पना नहीं की थी। और आज मुझे 4 लाख रुपये महीना यूट्यूब से मिलता है।’

‘दिल्‍ली से मुंबई… बस 12 घंटे में’
गडकरी ने अपने खास प्रॉजेक्‍ट ‘भारत माला’ के बारे में भी बताया। इसके तहत 1,350 किलोमीटर लंबा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे बन रहा है। जनवरी 2023 तक एक्‍सप्रेस-वे पर 90,000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। यह दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे देश के 5 राज्यों- दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र से होकर गुजरेगा। गडकरी ने कहा कि ‘हम यह सुनिश्चित करेंगे कि दिल्ली और अमृतसर के बीच की दूरी चार घंटे में, दिल्ली से कटरा की दूरी छह घंटे में, दिल्ली से मुंबई की दूरी 12 घंटे में तय हो।’ दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे देश का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे होगा।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी बोले- हम पैसे नहीं खा रहे, जो गड़बड़ करेगा उसे ठोकेंगे

गडकरी ने 34 प्रॉजेक्‍ट्स को आगे बढ़ाया
केंद्रीय मंत्री इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित समारोह में बोल रहे थे। इस कार्यक्रम में 9,577 करोड़ रुपये की लागत से कुल 1,356 किलोमीटर लंबी 34 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया। गडकरी ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान मध्य प्रदेश में डेढ़ लाख करोड़ रुपये की परियोजनाएं शुरू की हैं और वादा किया कि वह अगले माह फिर मध्य प्रदेश आएंगे और एक लाख करोड़ की नवीन परियोजनाओं की सौगातें देंगे।



Source link

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *