Crime News India


नई दिल्ली
एक वक्त ऐसा था जब श्रीनगर के लाल चौक पर तिरंगा फहराने से विवाद हो जाता था वहीं अब 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस से पहले लाल चौक घंटाघर तिरंगे की रोशनी से नहाए हुए है। जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद से कई बदलाव देखने को मिल रहे हैं उनमें से एक बदलाव यह भी है।


वहीं सोशल मीडिया पर अब यह तस्वीर वायरल हो रही है और इसको शेयर कर कुछ लोग पुराने दिनों को भी याद कर रह रहे हैं। 1992 की बात है जब भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुरली मनोहर जोशी और नरेंद्र मोदी ने तिरंगा फहराया था। उस वक्त नरेंद्र मोदी यात्रा के संयोजक थे। कुछ लोग 92 की इस तस्वीर को भी शेयर कर रहे हैं।

बीजेपी के तेजिंदर बग्गा ने लाल चौक की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि वो कहते थे कि लाल चौक पर तिरंगा नहीं फहराने देंगे, प्रधानमंत्री ने लाल चौक ही तिरंगा कर दिया।

श्रीनगर के मेयर ने फोटो ट्वीट करते हुए लिखा है कि स्वतंत्रता दिवस से पहले घंटाघर पर तिरंगे की रोशनी है और अब इसकी घड़ी को भी बदल दिया गया है।

Srinagar illuminated in the colours of the Tricolour last night



Source link

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *