Crime News India


हाइलाइट्स

  • कर्नाटक के चित्रदुर्ग में एक कपल ने कथित तौर पर कोरोना वायरस से ग्रस्‍त होने की आशंका के चलते जान दे दी
  • जान देने से पहले उन्‍होंने पुलिस को फोन करके वायस मेसेज भी भेजा, लेकिन उन्‍हें बचाया नहीं जा सका
  • इतना ही नहीं उन्‍होंने अपने सूइसाइड नोट में बताया कि अपने अंतिम संस्‍कार के लिए वे 1 लाख रुपये छोड़े जा रहे हैं

मेंगलुरु
कर्नाटक के चित्रदुर्ग में एक कपल ने कथित तौर पर कोरोना वायरस से ग्रस्‍त होने की आशंका के चलते जान दे दी। जान देने से पहले उन्‍होंने पुलिस को फोन करके वायस मेसेज भी भेजा। इतना ही नहीं उन्‍होंने अपने सूइसाइड नोट में बताया कि अपने अंतिम संस्‍कार के लिए वे 1 लाख रुपये छोड़े जा रहे हैं।

मृतकों की पहचान आर्य सुवर्णा (45) और उनकी पत्‍नी गुना सुवर्णा के तौर पर हुई है। पुलिस के मुताबिक, उन्‍होंने फांसी लगाने से पहले शहर के पुलिस कमिश्‍नर एन शशि कुमार को फोन किया और वायस मेसेज में बताया कि कोविड के डर से वे दोनों आत्‍महत्‍या कर रहे हैं।

पुलिस कमिश्‍नर ने बताया कि उन्‍होंने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की दंप‍ती को आत्‍महत्‍या करने से रोका जाए लेकिन ऐसा हो न सका। कॉल मिलने के 20 मिनट बाद पुलिस दोनों के अपार्टमेंट पहुंची लेकिन दोनों को फांसी के फंदे पर लटकते पाया।

गुना सुवर्णा ने सूइसाइड नोट लिखा था। आर्य सुवर्णा ने अपने वायस मेसेज में कहा, ‘हम दोनों में पिछले कुछ दिनों से कोविड-19 के लक्षण दिखाई दे रहे हैं। मेरी पत्‍नी इस बीमारी से डरी हुई है क्‍योंकि उसे डायबिटीज है। मैं हमारे अंतिम संस्‍कार के लिए 1 लाख रुपये छोड़े जा रहा हूं।’ फिलहाल पुलिस ने इस मामले को दर्ज कर लिया है।

mengaluru couple

आर्य सुवर्णा, गुना सुवर्णा (फाइल फोटो)



Source link

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *