Crime News India


नई दिल्ली
स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली के IGI एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। दिल्ली पुलिस को धमकी भरा ईमेल अलकायदा के नाम से मिला है। इसके बाद एयरपोर्ट की सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है। इससे पहले भी एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। धमकी भरे मेल में कहा गया है कि करणबीर सूरी उर्फ मोहम्मद जलाल और उसकी पत्नी शैली शारदा उर्फ हसीना रविवार को सिंगापुर से भारत आ रहे हैं और वो अगले एक से तीन दिनों में बम लगाने की साजिश रच रहे हैं।

15 August Security: लाल किले पर सुरक्षा के लिए कंटेनरों से कुछ इस तरह बनाई गई सुरक्षा की ‘ढाल’
धमकी भरा मेल मिलने के बाद एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सभी एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है। जानकारी के मुताबिक शनिवार शाम 5 बजे के करीब यह मेल किया गया है। यह धमकी अलकायदा के नाम पर दी गई है।

एयरपोर्ट में किसी और के पास से घुसने की कोशिश
इससे पहले मार्च महीने में भी इसी प्रकार की धमकी मिली थी। इस ईमेल के बाद IGI एयरपोर्ट की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। एयरपोर्ट के सभी टर्मिनल पर एंटी सेबोटॉज चेकिंग शुरू कर दी गई है। सुरक्षा एजेंसिया 15 अगस्त को लेकर पहले से ही अलर्ट पर हैं।



Source link

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *