Crime News India


हाइलाइट्स

  • सरकार ने राष्ट्रीय स्तर पर NRC तैयार करने का कोई निर्णय नहीं लिया है
  • लोकसभा में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने दी जानकारी
  • अभी तक सिर्फ असम में एनआरसी अपडेट किया गया है

नई दिल्ली
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने मंगलवार को कहा कि सरकार ने राष्ट्रीय स्तर पर नागरिकों का राष्ट्रीय रजिस्टर (NRC) तैयार करने का कोई निर्णय नहीं लिया है। हालांकि उन्होंने कहा कि सरकार ने जनगणना, 2021 के पहले चरण के साथ नागरिकता अधिनियम, 1955 के तहत राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) को अपडेट करने का निर्णय जरूर लिया है।

लोकसभा में एक लिखित जवाब में राय ने कहा, ‘अभी तक, सरकार ने राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय नागरिक का राष्ट्रीय रजिस्टर तैयार करने का कोई निर्णय नहीं लिया है।’ अभी तक सिर्फ असम में एनआरसी अपडेट किया गया है। वर्ष 2019 में एनआरसी की अंतिम सूची जारी की गई थी और 3.3 करोड़ आवेदनों में से 19.06 लाख को इस सूची से बाहर कर दिया गया था। इसके बाद पूरे राज्य में राजनीतिक हंगामा मच गया था।

OBC Reservation : फिर राज्यों को मिलेगा ओबीसी लिस्ट तैयार करने का अधिकार, जानें आरक्षण से लेकर राजनीति पर इसका असर
एक अन्य सवाल के जवाब में राय ने कहा कि असम में एनआरसी तैयार करने की प्रक्रिया के दौरान यदि कोई व्यक्ति निर्णय से संतुष्ट नहीं है तो वह इस आदेश के 120 दिनों के भीतर प्राधिकृत विदेशियों के अधिकरण में अपील कर सकता है।
कपिल सिब्बल का गांधी परिवार पर निशाना, कौन सी पार्टी बिना पूर्णकालिक अध्यक्ष के काम कर पाएगी
उन्होंने कहा कि असम में एनआरसी से बाहर किए गए लोगों को अभी हरसंभव कानूनी उपाय उपलब्ध हैं लिहाजा इस स्थिति में उनकी राष्ट्रीयता का प्रमाणीकरण करने का सवाल ही नहीं उठता। एनपीआर का उल्लेख करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार ने जनगणना, 2021 के पहले चरण के साथ इसे अपडेट करने का निर्णय जरूर लिया।

जब सबको गच्चा देकर संसद पहुंच गए थे सुब्रमण्यन स्वामी, क्या है इस तस्वीर की सच्चाई
उन्होंने कहा कि एनपीआर के अपडेशन की प्रक्रिया के दौरान प्रत्येक परिवार और व्यक्ति के जनसांख्यिकीय और अन्य विवरणों को एकत्र किया जाना था। इस प्रक्रिया के दौरान कोई दस्तावेज एकत्र नहीं किया जाना है। उन्होंने कहा, ‘कोविड-19 के प्रकोप के कारण, एनपीआर के अपडेशन और अन्य संबंधित गतिविधियों को स्थगित कर दिया गया था।’

नागरिकता संशोधन अधिनियम, 2019 का उद्देश्य पाकिस्तान, बांग्लादेश, और अफगानिस्तान के उन हिंदू, सिख, जैन, पारसी, अथवा ईसाई समुदाय के प्रवासियों को नागरिकता देने की सुविधा प्रदान करना है, जिन्होंने 31 दिसंबर 2014 को अथवा उससे पहले भारत में प्रवेश किया है और जिन्हें केंद्र सरकार द्वारा पासपोर्ट अधिनियम 1920 की धारा तीन की उपधारा दो के खंड (ग) के द्वारा अथवा उसके अंतर्गत विदेशियों विषयक अधिनियम 1946 अथवा उसके अंतर्गत बनाए गए किसी नियम या आदेश के प्रावधानों के प्रयोग से छूट प्रदान की गई है।

parliament

फाइल फोटो



Source link

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *