Crime News India


हाइलाइट्स

  • अभी केंद्रीय सेवा में करीब पौने नौ लाख पद खाली
  • सरकारी जॉब में जरूरत के हिसाब से पद होंगे तैयार
  • काम के हिसाब से नए पद सृजित करके उन्हें भरने की कोशिश

नई दिल्ली
केंद्र सरकार में खाली पड़े लाखों पदों को भरने से पहले इन तमाम पदों की उपयोगिता और जरूरतों का आकलन किया जाएगा। इसके लिए प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अधिकारियों के अनुसार मौजूदा कुछ पदों को खत्म करके इसके बदले काम के हिसाब से नए पद सृजित किए जा सकते हैं और तब उन्हें भरा जा सकता है। सरकार को लगता है कि पदों की समीक्षा से और सरकारी अवसर पैदा होंगे।

मालूम हो कि पिछले साल सरकार ने परीक्षा में बड़ा रिफॉर्म करते हुए एक देश, एक परीक्षा की व्यवस्था लागू करने का ऐलान किया था, जिसके तहत एक ही एजेंसी सारी परीक्षा लेगी। इस एजेंसी के प्रभाव में आने से पहले पदों की समीक्षा भी हो जाएगी। सरकार के प्रस्ताव के अनुसार रेलवे, बैंक और एसएससी की परीक्षाएं इस एजेंसी से जुड़ेंगी और बाद में तमाम दूसरी परीक्षा लेने वाली एजेंसी भी इसके दायरे में आएंगी।

Govt Jobs In Banks: गांव-देहात के युवा भी आसानी से पाएंगे एसबीआई जैसे सरकारी बैंकों में नौकरी, मोदी सरकार ने की ये खास तैयारी!
आपको बता दें कि अभी देश में बीस से अधिक एजेंसियां सरकारी पदों को भरने के लिए परीक्षा आयोजित करती हैं। सरकार के अनुसार अब लगभग 1 लाख 25 हजार सरकारी पदों के लिए 2 करोड़ 50 लाख अभ्यर्थियों को एक ही फॉर्म भरना होगा।

2016-17 से 2020-21 के बीच कुल नियुक्तियांः

  • केंद्र सरकार में कुल पद- 4004941
  • भरे पद- 3132698
  • खाली पद- 872243

2016-17 से 2020-21 के बीच कुल नियुक्तियांः
यूपीएससी- 25,267
एसएससी- 2,14,601
रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी)- 204945 भर्ती की।

(सारे आंकड़े 1 मार्च 2020 तक)

Government-Jobs



Source link

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *