Crime News India


हाइलाइट्स

  • आज महात्मा गांधी 152वीं और शास्त्री जी की 118वीं जयंती
  • राष्ट्रपति कोविंद और पीएम मोदी ने श्रद्धांजलि अर्पित की
  • सोनिया गांधी समेत विपक्ष के तमाम नेताओं ने भी श्रद्धासुमन अर्पित किए

नई दिल्ली
देश आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 152वीं जयंती के साथ-साथ लाल बहादुर शास्त्री की जयंती भी मना रहा है। महात्मा गांधी की जयंती मौके पर शनिवार को राजघाट स्थित गांधी समाधि पर सर्व-धर्म प्रार्थना का आयोजन किया गया है। इस खास मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द, उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने राजघाट पहुंचकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। वहीं, राष्ट्रपति कोविंद, पीएम मोदी और सोनिया गांधी ने विजय घाट पहुंचकर पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री को भी श्रद्धांजलि दी।

राष्ट्रपति-पीएम ने किया बापू को याद
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बापू को याद करते हुए लिखा- ‘गांधी जयंती के दिन बापू को श्रद्धांजलि। यह दिन हमारे लिए गांधीजी के संघर्ष और त्‍याग को स्‍मरण करने का अवसर है। आइए, हम सब उनकी शिक्षाओं, आदर्शों और जीवन-मूल्‍यों का अनुसरण करते हुए यह संकल्‍प लें कि हम सब उनके सपनों का भारत बनाने की दिशा में सतत प्रयत्‍नशील रहेंगे।’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी 152वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी और कहा कि उनका जीवन व आदर्श देश की हर पीढ़ी को कर्तव्य पथ पर चलने के लिए प्रेरित करता रहेगा।

शास्त्री जी के चरणों में भी नमन
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने ट्वीट में लिखा- पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर उनकी स्मृति को नमन। वे देश के एक महान सपूत थे जिन्होंने पूर्ण निष्ठा, समर्पण तथा लगन के साथ राष्ट्र की सेवा की। उनकी सादगी, सदाचार और सत्यनिष्ठा आज भी सभी देशवासियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। वहीं, पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में कहा, ‘पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी को उनकी जयंती पर शत-शत नमन। मूल्यों और सिद्धांतों पर आधारित उनका जीवन देशवासियों के लिए हमेशा प्रेरणास्रोत बना रहेगा।’

विपक्ष के तमाम नेताओं ने बापू और शास्त्री जी को किया याद
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल और डेप्युटी सीएम मनीष सिसोदिया ने राजघाट पर जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं, लाल बहादुर शास्त्री के बेटे अनिल शास्त्री और कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने विजय घाट पहुंचकर पूर्व पीएम शास्त्री जी को याद किया।

महात्मा गांधी का जन्म गुजरात के पोरबंदर में दो अक्टूबर 1869 में हुआ था। उनके जन्मदिन को गांधी जयंती के साथ ही अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। अंग्रेजी हुकूमत से भारत को आजाद कराने की लड़ाई का उन्होंने नेतृत्व किया था। अहिंसक विरोध का उनका सिखाया हुआ सबक आज भी पूरी दुनिया में सम्मान के साथ याद किया जाता है।

लाल बहादुर शास्त्री का जन्म दो अक्टूबर 1904 को उत्तर प्रदेश के मुगलसराय में हुआ था। उनके पिता एक स्कूल शिक्षक थे। देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के निधन के बाद वह 9 जून, 1964 से 11 जनवरी, 1966 तक देश के प्रधानमंत्री रहे। शास्त्री ने ही ‘जय जवान, जय किसान’ का नारा दिया था। उन्हें मरणोपरांत वर्ष 1966 में ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किया गया। शास्त्री को उनकी सादगी, देशभक्ति और ईमानदारी के लिए आज भी पूरा देश श्रद्धापूर्वक याद करता है।

Lal-Bahadur-Shastri



Source link

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *