Crime News India


हाइलाइट्स

  • बेंगलुरु में हर दिन लगभग 50 बच्चे आ रहे कोविड पॉजिटिव
  • दस दिनों के अंदर 499 बच्चे मिले संक्रमित
  • माता-पिता बच्चों को लेकर चिंतित, तीसरी लहर की बढ़ी आशंका

बेंगलुरू
बेंगलुरु में अगस्त के पहले दस दिनों में 499 बच्चों में कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। इतनी बड़ी संख्या में बच्चों के संक्रमित पाए जाने के बाद उनके माता-पिता के लिए चिंताजनक स्थिति पैदा हो गई है। राज्य में हड़कंप मच गया है। इधर कुछ लोगो ने तीसरी लहर के चलते बच्चों के चपेट में आने की आशंका जताई है।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 0 से 9 वर्ष की आयु के लगभग 88 बच्चों और 10 से 19 वर्ष की आयु के 305 बच्चे कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। पिछले पांच दिनों में 499 मामलों में से 263 मामले सामने आए। इनमें 88 बच्चे 0 से 9 साल के बीच और 175 बच्चे 10 से 19 साल के बीच के हैं।

कुछ दिनों में तीन गुना हो सकते हैं मामले
स्वास्थ्य विभाग ने इस घटनाक्रम को चिंताजनक स्थिति माना है और संक्रमण को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों का कहना है कि आने वाले कुछ हफ्तों में यह संख्या इससे तीन गुना अधिक हो सकती है।

कोविड की तीसरी लहर सबसे ज्यादा बच्चों को प्रभावित करेगी…विशेषज्ञ बोले कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं

…तो लग सकता है आंशिक लॉकडाउन
आंकड़े बताते हैं कि इनमें 106 बच्चों की उम्र 9 साल से कम है, जबकि, 136 बच्चे 9 और 19 साल के बीच के हैं। कुछ मीडिया रिपोर्टों में अनुमान जताया गया है कि राज्य सरकार 16 अगस्त से आंशिक लॉकडाउन लगा सकती है।

बढ़ाई जाएंगी वैक्सीनेशन डोज
पड़ोसी राज्यों केरल और महाराष्ट्र में कोविड से उपजे हालात ठीक न होने के कारण कर्नाटक सरकार पहले ही इन राज्यों से सटे जिलों में नाइट और वीकेंड कर्फ्यू का ऐलान कर चुकी है। केवल RT-PCR सर्टिफिकेट वाले यात्रियों को ही आवागमन की इजाजत दी जा रही है। इस बीच, नए मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई ने वैक्सीन डोज को 65 लाख से 1 करोड़ प्रतिमाह करने का वादा किया है।

दुनिया में आ गई कोरोना की तीसरी लहर! भारत के लिए अगले 100 दिन क्यों है बेहद अहम?

पैरंट्स के लिए अडवाइजरी
इधर माता-पिता को सलाह दी गई है कि वे पहले खुद को कोविड की दोनों खुराक का टीका लगवाएं और फिर अपने बच्चों की ठीक से निगरानी करें और उन्हें भीड़-भाड़ वाली जगहों से दूर रखें।

राज्य में कोरोना वायरस के मामले

राज्य में औसतन 1,500 से अधिक कोविड मामले दर्ज किए जा रहे हैं और अब तक वायरस के कारण 15,919 मौतें हो चुकी हैं। 0 से 9 वर्ष की आयु के बीच के कम से कम 19 बच्चों की मृत्यु हो गई है और 10 से 19 आयु वर्ग के 26 बच्चों की जान चली गई है। इसलिए, 0 से 19 वर्ष के आयु वर्ग के 45 बच्चों की मृत्यु हो चुकी है। 20 से 30 आयु वर्ग के 279 लोगों ने घातक कोरोनावायरस से अपनी जान गंवाई है।

New Delhi: A woman walks with her kid during COVID-induced lockdown on a deserte...

सांकेतिक चित्र



Source link

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *