Crime News India


हाइलाइट्स

  • नए दैनिक कोरोना मामलों की संख्या में गिरावट का सिलसिला जारी
  • सोमवार को 33 हजार से कम नए मरीज सामने आए, ऐक्टिव केस भी घटे
  • 12 अगस्त को कहा गया था कि बीते 24 घंटों में 41 हजार से ज्यादा केस आए

नई दिल्ली
देश में पिछले तीन दिनों से नए कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 32,937 नए मामले सामने आए। 40 हजार से कम नए कोरोना केस आने का यह सिलसिला 13 अगस्त के बाद से ही जारी है। 13 अगस्त को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया था कि बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 40,120 नए मामले आए, 42,295 रिकवरी हुईं और 585 लोगों की कोरोना से मौत हुई।

145 दिन पहले के स्तर पर आए एक्टिव केस

बहरहाल, मंत्रालय के ताजा अपडेट में बताया गया है कि देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,22,25,513 हो गई है जबकि उपचाराधीन या एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 3,81,947 हो गई। सोमवार सुबह 8 बजे जारीआंकड़ों के मुताबिक, पिछले 145 दिनों में यह उपचाराधीन मामलों की सबसे कम संख्या है। हालांकि, कोविड-19 से 417 और मरीजों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,31,642 हो गई है।

13 अगस्त से लगातार मिल रही खुशखबरी

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 15 अगस्त को बताया था देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 36,083 नए मामले आए, 37,927 रिकवरी हुईं और 493 लोगों की कोरोना से मौत हुई। वहीं, 14 अगस्त को जारी आंकड़ों में कहा गया कि बीते 24 घंटों में 38,667 नए मामले मिले, 35,743 रिकवरी हुई और 478 लोगों की कोरोना से मौत हुई। उससे पहले, 13 अगस्त को बताया गया था कि पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 40,120 नए मामले आए, 42,295 रिकवरी हुई और 585 लोगों की कोरोना से मौत हुई। ध्यान रहे कि 12 अगस्त को जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में नए कोरोना केस की संख्या 41 हजार के पार (41,195) कर हो गई थी।

ऐक्टिव केस अब सिर्फ 1.18%
बहरहाल, रविवार को उपचाराधीन मरीजों की संख्या 3,85,336 थी जो घटकर सोमवार को 3,81,945 रह गई। यह देश में संक्रमण के कुल मामलों का 1.18 प्रतिशत है जो मार्च के बाद से सबसे कम है। कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 97.48 प्रतिशत है। मंत्रालय ने बताया कि दैनिक संक्रमण दर 2.79 प्रतिशत दर्ज की गई। यह पिछले 21 दिनों से तीन प्रतिशत से कम बनी हुई है। साप्ताहिक संक्रमण दर 2.01 प्रतिशत दर्ज की गई।

अब तक 3,14,11,924 लोग कोविड-19 से स्वस्थ हो चुके हैं। कोविड-19 से मृत्यु दर 1.34 प्रतिशत है। रविवार को 11,81,212 नमूनों की कोविड-19 के लिए जांच की गई जिसके बाद देश में अब तक कुल 49,48,05,652 जांचें की जा चुकी हैं। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत कुल मिलाकर, कोविड-19 टीके की अब तक 54.58 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।



Source link

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *