Crime News India


हाइलाइट्स

  • पिछले 19 दिन से कोरोना पॉजिटिविटी रेट 3% कम पर बरकरार
  • संक्रमण के कुल मामलों में 50% से अधिक अकेले केरल राज्य से
  • देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 4.30 लाख पहुंची

नई दिल्ली
देश में एक 24 घंटे में कोविड-19 के 40,120 नए मामले सामने आए हैं। इन नए मामलों के बाद कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,21,17,826 हो गई। वहीं संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 97.46 फीसदी हो गई जो अब तक की सर्वाधिक है। बुधवार को संक्रमण से 585 और लोगों की मौत के बाद महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 4,30,254 हो गई।

देश में एक्टिव मरीजों की संख्या कम होकर 3,85,227 रह गई है। यह संक्रमण के कुल मामलों का 1.20 फीसदी है। यह पिछले साल मार्च के बाद से सबसे कम है। केरल में संक्रमण के मामले भले ही अधिक हो लेकिन कोरोना से मौत के मामले महाराष्ट्र में अधिक हैं।

Coronavirus India Update : कोरोना की तीसरी लहर केरल से आएगी? 50 प्रतिशत से ज्यादा मामले अकेले इसी राज्य से
पॉजिटिविटी रेट 19 दिन से 3% से कम
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में बुधवार को डेली पॉजिटिविटी रेट 2.04 पर्सेंट दर्ज की गई। यह पिछले 19 दिनों से तीन पर्सेंट से कम बनी हुई है। वीकली पॉजिटिविटी रेट 2.13 पर्सेंट दर्ज की गई। इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,13,02,345 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.34 पर्सेंट है।

Covid 3rd wave in India: कोविड की तीसरी लहर सबसे ज्यादा बच्चों को प्रभावित करेगी…विशेषज्ञ बोले कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं
महाराष्ट्र में सबसे अधिक मौत
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 585 और लोगों ने जान गंवाई है। इनमें से 208 की मौत महाराष्ट्र में और 160 की केरल में हुई। महाराष्ट्र में 31 जुलाई के बाद से पहली बार मृतकों की संख्या 200 के पार हो गई। देश में अभी तक इस महामारी से 4,30,254 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से 1,34, 572 लोगों की मौत महाराष्ट्र में, 36,911 की कर्नाटक में, 34,428 की तमिलनाडु में, 25,068 की दिल्ली में, 22,780 की उत्तर प्रदेश में, 18,280 की केरल में और 18,268 लोगों की मौत पश्चिम बंगाल में हुई।

केरल में पॉजिटिविटी रेट 14% से अधिक
देश में सबसे अधिक कोरोना के 50 पर्सेंट से अधिक मामले अकेले केरल से आ रहे हैं। राज्य में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 21,445 नये मामले सामने आए जबकि 160 की मौत हो गई। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 36,31,638 हो गई है जबकि कोविड-19 से हुई मौत की संख्या 18,280 हो गई है। केरल में संक्रमण दर 14.73 प्रतिशत है।

महाराष्ट्र: 4 दिन बात फिर नए मामले 6 हजार के पार
कोविड-19 के महाराष्ट्र में 6,388 नए मामले सामने आए हैं। गुरुवार को जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। महाराष्ट्र में संक्रमण के 6,388 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 63,75,390 हो गई। वहीं 208 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,34,572 हो गई। राज्य में चार दिन के अंतराल के बाद संक्रमण के नए मामले 6,000 से ज्यादा सामने आए हैं।

केरल में ब्रेकथ्रू इंफेक्शन का नया ट्रेंड
इसके अलावा राज्य में एक नया ट्रेंड देखने को मिल रहा है। केरल के करीब 9 जिलों में एंटी कोविड-19 वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके कई लोग कोरोना संक्रमित हो रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार, अब तक संक्रमण के ऐसे 40,000 केस सामने आ चुके हैं। राज्य पथनमथिट्टा की रिपोर्ट सबसे ज्यादा चिंताजनक है। यहां, वैक्सीन की एक डोज लेने वाले 14,974 लोग जबकि दोनों डोज लेने वाले 5,042 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

बच्चों के लिए कब तक आएगी कोरोना वैक्सीन? सरकार ने बताया

मुंबई में डेल्टा प्लस वेरिएंट से पहली मौत
मुंबई में कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस वेरिएंट से पहली मौत का मामला आया है। शहर में फेफड़े के संक्रमण से पीड़ित 63 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। बुजुर्ग महिला को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी थी। जीनोम सिक्वेंसिंग के जरिये बुधवार को पता लगा कि वह डेल्टा प्लस से संक्रमित थीं। यह मुंबई में पहला और महाराष्ट्र में डेल्टा प्लस वेरिएंट से मौत का दूसरा मामला है। राज्य में इस वक्त डेल्टा प्लस के 65 केस हैं जिनमें से 11 केवल मुंबई से हैं।

क्या वैक्सीन की तीसरी डोज भी लगेगी? जानें सरकार की प्लानिंग

सितंबर में लॉन्च होगी स्पूतनिक लाइट वैक्सीन
देश में ही मैनुफैक्‍चर की गई सिंगल डोज वाली ‘स्‍पूतनिक लाइट’ वैक्‍सीन सितंबर में लॉन्‍च होने वाली है। पनेसिया बायोटेक ने हाल ही में भारत के ड्रग रेगुलेटर के पास इससे जुड़े डॉक्यूमेंट सबमिट किए हैं। कंपनी की तरफ से वैक्सीन के इमरजेंसी यूज की मंजूरी मांगी गई है। क्लिनिकल ट्रायल में यह वैक्सीन 80% तक प्रभावी रही है। इस वैक्सीन को लेकर पनेसिया बायोटेक और रशियन डायरेक्‍ट इनवेस्‍टमेंट फंड (RDIF) के बीच पार्टनरशिप हो चुकी है। जानकारों का कहना है कि भारत में ‘स्‍पूतनिक लाइट’ शुरुआत में सीमित मात्रा में उपलब्‍ध होगी। इसकी कीमत 750 रुपये रहने का अनुमान है।

covid



Source link

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *