Crime News India


हाइलाइट्स

  • अक्‍टूबर मध्‍य तक टर्म 1 बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान करेगा CBSE
  • महीने भर बाद, मिड नवंबर से शुरू होंगे कक्षा 10 और 12 के टर्म 1 बोर्ड एग्‍जाम
  • 90-90 मिनट का एक पेपर, OMR शीट्स के जरिए ली जाएंगी परीक्षाएं

नई दिल्‍ली
दो हिस्‍सों में होने वाली सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा का पहला चरण नवंबर मध्‍य से शुरू होगा। कक्षा 10 और 12 की परीक्षाओं के लिए तारीखों का ऐलान अक्‍टूबर मध्‍य तक हो जाएगा। सीबीएसई अधिकारियों के अनुसार, 90 मिनट वाला टर्म 1 एग्‍जाम मल्टिपल चॉइस ऑप्टिकल मार्क रिकग्निशन (MCQ-OMR) क्‍वेश्‍चन शीट्स के साथ कराए जाएंगे। पहले टर्म के एग्‍जाम में ऑनलाइन टेस्‍ट्स का विकल्‍प नहीं मिलेगा।

CBSE ने पहले दो भागों- टर्म 1 और टर्म 2 में परीक्षाएं कराने का फैसला किया था। बोर्ड के अनुसार, स्‍टूडेंट का फाइनल स्‍कोर दोनों टर्म्‍स में उसकी परफॉर्मेस के आधार पर तय होगा। नए स्‍कीम के तहत, टर्म 1 में ऑब्‍जेक्टिव टाइप सवाल होंगे जबकि टर्म सब्‍जेक्टिव होगा और प्रैक्टिकल्‍स भी होंगे।

टर्म 2 नहीं तो टर्म 1 को वेटेज
बोर्ड के एग्‍जाम कंट्रोलर संयम भारद्वाज ने कहा, ‘अगर टर्म 2 एग्‍जाम में कोई व्‍यवधान आता है तो टर्म 1 एग्‍जाम को ज्‍यादा वेटेज मिलेगा। इस बारे में फैसला टर्म 2 एग्‍जाम से पहले ही हो पाएगा।’ आमतौर पर टर्म 1 एग्‍जाम अक्‍टूबर और नवंबर के बीच होते हैं और टर्म 2 एग्‍जाम फरवरी और मार्च में। कोरोना महामारी की वजह से टर्म 2 परीक्षाएं मार्च और अप्रैल में होंगी।

CBSE टर्म 2 एग्‍जाम के बाद फाइनल रिजल्‍ट्स जारी करेगा। हालांकि टर्म 1 एग्‍जाम की मार्कशीट्स भी स्‍टूडेंट्स को उपलब्‍ध कराई जाएंगी।

CBSE-Exam

प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर



Source link

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *