हाइलाइट्स
- बिठूर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने दिया विवादित बयान
- वायरल वीडियो रमईपुर का बताया जा रहा
- कहा- 19 तारीख को विधानसभा चल रही होगी, यदि यहां ताजिया उठेगी तो मैं लखनऊ की विधानसभा छोड़ दूंगा
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के नजदीक आते ही विधायकों और नेताओं के विवादित बयान सामने आने लगे हैं। कानपुर के बिठूर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक अभिजीत सिंह सांगा का एक विवादित बयान सोशल मीडिया पर वायरल है। जिसमें अभिजीत सिंह सांगा ग्रामीणों से कह रहे हैं कि किसी माई के लाल में इतनी हैसियत नहीं है कि इस स्थान को कर्बला बन जाने दे। यहां पर ताजिए तो दफन नहीं होंगे, लेकिन उनके इरादे दफन होंगे।
बिठूर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक का वायरल वीडियो कानपुर में चर्चा का विषय बना हुआ है। विधायक का वीडियो बीते मंगलवार शाम को वायरल हुआ था। वायरल वीडियो रमईपुर का बताया जा रहा है। जिसमें विधायक अभिजीत सिंह सांगा ग्रामीणों को संबोधित कर रहे हैं। उनके संबोधन पर ग्रामीण तालियां बजाकर उनका उत्साहवर्धन कर रहे हैं।
अभिजीत सिंह सांगा तखत डाल कर बैठने का काम करेगा
बीजेपी विधायक अभिजीत सांगा ग्रामीणों को संबोधिक करते हुए कह रहे हैं कि साथियों मैं अभी एसओ को अवगत करा दूंगा और अन्य अधिकारियों को अवगत करा दूंगा। आप भी लिखित में एक प्रार्थना पत्र थाने में पहुंचाने का काम करिए। यहां पर जो भी अराजकतत्व आते हैं। यदि आप की अनुमति के बगैर आते हैं तो फौरन 112 नंबर पर फोन करिए। यदि कोई जबरन यहां पर ताजिया रखने का काम करेगा। सबसे पहले अभिजीत सिंह सांगा तखत डाल कर बैठने का काम करेगा।
कहा- मैं चुनौती देता हूं
अभिजीत सांगा ने कहा, ‘मैं चुनौती देता हूं कि मेरे होते हुए किसी माई के लाल में इतनी हैसियत नहीं है कि इस स्थान को कर्बला बन जाने दें। इसके लिए बस आप लोग एकजुट रहिए। हमारे हिंदू भाई एकजुट होकर एकत्रित रहें और आने वाली लड़ाई के लिए मुस्तैद रहिए। साथियों मुझे पूरा विश्वास है। आज देश में मोदी की सरकार है और प्रदेश में योगी की सरकार है। योगी की सरकार की ऐसे आराजकतत्वों की हैसियत नहीं पड़ेगी। यहां की धरती में आकर कर्बला बनाने का काम करें। मैं चुनौती देने का काम करता हूं।’
ताजिया नहीं इरादे दफन होंगे
विधायक ने कहा कि आने वाली 19 तारीख को विधानसभा चल रही होगी। यदि यहां ताजिया उठेगी तो मैं लखनऊ की विधानसभा छोड़ दूंगा। इस कार्यक्रम को रोकने का काम हमेशा के लिए कर दिया जाएगा। यहां पर ताजिया तो दफन नहीं होंगे, लेकिन उनके इरादे दफन कर देंगे। जहां पर हिंदुत्व के बात होगी, जहां सनातन धर्म की बात होगी, जहां भगवा झंडे की बात होगी, वहां पर आपका भाई अभिजीत सिंह सांगा हमेशा खड़ा रहेगा।