Crime News India


हाइलाइट्स

  • पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जल्द छत्तीसगढ़ दौरे पर आ सकते हैं
  • प्रदेश कमिटी की तरफ से उन्हें तीन दिवसीय कार्यक्रम भेजा गया
  • राहुल के दौरे के बाद ही नेतृत्व परिवर्तन को लेकर फैसला
  • भूपेश बघेल आगे भी सीएम बने रहने को लेकर आश्वसत हैं

रायपुर
छत्तीसगढ़ में सीएम भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव के बीच का विवाद अभी खत्म नहीं हुआ है। पिछले दिनों दोनों एक मंच पर आकर तल्खियां कम करने की कोशिश जरूर की है। इस बीच कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी जल्द ही छत्तीसगढ़ में बस्तर दौरे पर जा सकते हैं। इसके बाद ही वह राज्य में चल रहे सत्ता संघर्ष पर अंतिम निर्णय लेंगे। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन की मांग कर रहे हैं। सूत्रों ने बताया है कि राहुल गांधी संभवत: आदिवासी क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे।

दरअसल, टीएस सिंह देव के साथ टकराव के बाद सीएम भूपेश बघेल दिल्ली दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी से मुलाकात की थी। मुलाकात के दौरान भूपेश बघेल ने राहुल गांधी को छत्तीसगढ़ आने का न्यौता दिया था। सूत्रों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर राहुल गांधी ही अंतिम निर्णय लेंगे। कहा जा रहा है कि राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर जल्द ही आधिकारिक घोषणा हो सकती है।

Bhupesh Baghel News : पिता को जेल भेज क्या अपने संकट टाल पाए भूपेश बघेल?
हालांकि पार्टी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा कि अभी तक नेतृत्व परिवर्तन की बात सामने आई नहीं है, यह एक खुला मुद्दा है। वहीं, सीएम भूपेश बघेल अपने पद पर बने रहने को लेकर आश्वास्त हैं। उन्होंने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा है कि उन्हें शीर्ष नेतृत्व की तरफ से कुर्सी छोड़ने के लिए कोई निर्देश नहीं दिया गया है।

वर्धा की तरह नवा रायपुर में बनेगा 21वीं सदी का सेवा-ग्राम, सीएम भूपेश बघेल ने दिए खास निर्देश
कांग्रेस के पदाधिकारी ने कहा कि छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर राहुल गांधी को तीन दिवसीय कार्यक्रम भेजा गया है, जल्द ही वह इस पर फैसला लेंगे। वहीं, टीएस सिंह देव अब सीएम पद के लिए दावेदारी जता रहे हैं। वह और उनके लोग यह तर्क देते हैं कि दिसंबर 2018 में पार्टी के सत्ता में आने के बाद उन्हें बघेल के साथ एक अलग कार्यकाल का वादा किया गया था।



Source link

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *