Crime News India


केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों (Three New Farm Laws) के विरोध में 40 से ज्यादा किसान संगठनों ने आज भारत बंद (Bharat Band) का ऐलान किया है। संयुक्त किसान मोर्चा (Sanyukt Kisan Morcha) की अगुआई में इस बंद का कई बड़े राजनीतिक दलों ने समर्थन किया है। कांग्रेस ने अपने सभी कार्यकर्ताओं, प्रदेश इकाई प्रमुखों और पार्टी से जुड़े संगठनों के प्रमुखों को बंद में शामिल होने को कहा है। बीएसपी अध्यक्ष मायावती (Mayawati) ने भी बंद का समर्थन किया है। आंध्र प्रदेश की सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस ने भी समर्थन दिया है।

डीएनडी पर महा जाम

किसानों के भारत बंद का असर दिल्ली के ट्रैफिक पर भी पड़ रहा है। दिल्ली-गुरुग्राम हाइवे (Delhi Gurugram Border Traffic Jam) पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया है। ट्रैफिक की स्पीड इतनी धीमी है कि गाड़ियां चल नहीं बल्कि रेंग रही हैं। इसी तरह डीएनडी (DND Traffic Jam) पर भी गाड़ियों की लंबी कतार देखी जा रही है।

गाजीपुर बॉर्डर पर बैठे किसान

गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों ने NH-9 और NH-24 जाम कर दिया है। किसान बीच सड़क पर धरने में बैठ गए हैं। हाइवे पर वाहनों का आवागमन ठप्प हो गया है।

Video-Kisan Bharat Bandh Updates: दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर कई किलोमीटर लंबा जाम, DND पर भी रेंग रहीं गाड़ियां

Kisan Bharat Bandh Updates: दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर कई किलोमीटर लंबा जाम, DND पर भी रेंग रहीं गाड़ियां

शंभु बॉर्डर ब्लॉक

भारत बंद के मद्देनजर किसानों ने पंजाब-हरियाणा के शंभु बॉर्डर भी शाम 4 बजे तक के लिए ब्लॉक कर दिया है।

Video-Bharat Bandh : बेगूसराय में सड़क पर उतरे महागठबंधन कार्यकर्ता, सड़क जाम और नारेबाजी

Bharat Bandh : बेगूसराय में सड़क पर उतरे महागठबंधन कार्यकर्ता, सड़क जाम और नारेबाजी

हरियाणा में दिल्ली-अमृतसर हाइवे ब्लॉक

कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों ने हरियाणा में कुरुक्षेत्र के शाहाबाद इलाके में दिल्ली-अमृतसर नैशनल हाइवे को ब्लॉक किया।

फरीदाबाद में हाई अलर्ट

फरीदाबाद में किसानों के भारत बंद के आवाह्न के चलते पूरे शहर में पुलिस हाई अलर्ट पर है। पलवल-फरीदाबाद सीकरी बॉर्डर पर भारी पुलिस बल तैनात है। अजरौंदा चौक पर भी बड़ी संख्या में फोर्स मौजूद है। बल्लभगढ़ बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन पर भी हाई अलर्ट है। सर्व कर्मचारी संघ के संगठन के कर्मचारियों की धरपकड़ में शहर में क्राइम ब्रांच छापेमारी कर रही है।

केरल की सड़कों पर पसरा सन्नाटा

भारत बंद का असर केरल में भी देखने को मिल रहा है। एलडीएफ और यूडीएफ से जुड़े व्यापार संगठनों ने तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ बुलाए गए भारत बंद का समर्थन किया है। इस वजह से तिरुवनंतपुरम में दुकानें बंद हैं और सड़कें वीरान दिख रही हैं।



Source link

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *