Crime News India


नई दिल्‍ली
पंजाब में रविवार को सीएम चरणजीत सिंह चन्‍नी के कैबिनेट विस्‍तार में जहां कुछ नए चेहरों को जगह दी गई तो कई पुराने दिग्‍गजों की छुट्टी हुई। कांग्रेस के सीनियर नेता बलबीर सिंह सिद्धू और गुरप्रीत सिंह कांगर भी उन्‍हीं कद्दावर नेताओं में शुमार हैं जिनकी कुर्सी गई है। इन दोनों नेताओं ने पूछा है कि आखिर उन्‍हें किस कसूर की सजा दी गई है।

कैप्‍टन अमरिंदर सिंह की अगुवाई वाली पिछली कैबिनेट में बलबीर और गुरुप्रीत दोनों शामिल थे। उन्‍होंने आलाकमान से सवाल किया है कि उनसे क्‍या गलती हो गई कि उन्‍हें मंत्रिमंडल से बाहर का रास्‍ता दिखा दिया गया।

पंजाब कैबिनेट विस्तार: 15 मंत्रियों ने ली शपथ, सिद्धू के सलाहकार की पत्नी रजिया सुल्ताना बनीं मंत्री

चन्‍नी कैबिनेट के विस्‍तार से कुछ पहले दोनों नेताओं ने संयुक्‍त प्रेस कॉन्‍फ्रेंस की। बलबीर इस दौरान खुद को संभाल नहीं पाए और सुबक-सुबककर रोने तक लगे। उन्‍होंने आलाकमान से पूछा, ‘आखिर मेरी गलती क्‍या है?’

बलबीर ने कहा, ‘मैं पार्टी हाईकमान से पूछना चाहता हूं कि आखिर मुझसे क्‍या गलती हो गई कि मंत्रिमंडल से बाहर कर दिया गया।’ पिछली कैबिनेट में बलबीर स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री थे। उन्‍होंने कहा, ‘उन्‍हें मुझसे इस्‍तीफा देने के लिए कहना चाहिए था। मैं खुशी-खुशी दे देता।’

UN में PM मोदी के भाषण पर कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कसा तंज, लोगों ने पूछा- G-23 वाले कब लाएंगे कांग्रेस के भीतर लोकतंत्र
बलबीर बोले कि उनके क्षेत्र के लोग बहुत निराश हैं। उन्‍हें मिनिस्‍ट्री जाने का दुख नहीं है, न ही सत्‍ता का लालच है। अफसोस इस बात है कि बेइज्‍जत करने की क्‍या जरूरत थी। उन्‍होंने कहा, ‘आखिर हमें शर्मिंदा करने की क्‍या जरूरत थी।’

बलबीर ने कहा कि जब कोरोना की दूसरी लहर पीक पर थी तो वह दिनरात लोगों की सेवा में लगे थे। इसके बावजूद उन्‍हें कैबिनेट में जगह नहीं दी गई। बलबीर के साथ कांगर ने भी आलाकमान से यही सवाल किया।

गुरप्रीत सिंह के पास पावर डिपार्टमेंट था। उन्‍होंने दावा किया कि वह कड़ी मेहनत से काम कर रहे थे। देर रात वह लोगों की बिजली से जुड़ी समस्‍याएं सुनते थे और उनका समाधान करने की कोशिश करते थे। जब उनके पास रेवेन्‍यू डिपार्टमेंट था तो उस वक्‍त उन्‍होंने पूरे रिकॉर्ड का डिजिटलीकरण कर दिया था।

चरणजीत सिंह चन्‍नी ने 20 सितंबर को पंजाब के सीएम पद की शपथ ली थी। इसके छह दिनों बाद रविवार को कैबिनेट विस्‍तार के तहत मंत्रियों को शपथ दिलाई गई। सभी मंत्रियों को राज्‍यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने चंडीगढ़ के राजभवन में शपथ दिलाई।

balbir singh



Source link

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *