हाइलाइट्स
- प्रधानमंत्री मोदी को मिले उपहारों की ई-नीलामी शुरू की गई
- इन उपहारों की नीलामी अभी 7 अक्टूबर तक चलेगी
- नीलामी में इस बार ‘पदकवीरों’ की खेल सामग्री ज्यादा डिमांड में
संस्कृति मंत्रालय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले उपहारों और स्मृतिचिह्नों की ई-नीलामी शुक्रवार से शुरू कर दी है। इस बार की नीलामी में ओलिंपिक और पैरालिंपिक गेम्स में पदक विजेताओं की खेल सामग्री आकर्षण का केंद्र है। अभी तक सबसे ज्यादा इन्हीं की बोली लग रही है। लोगों में अपने ‘मेडल वीरों’ की खेल सामग्री को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। पीएम आवास पर मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने इन खिलाड़ियों से पूछा भी था कि क्या वह इन चीजों की नीलामी कर सकते हैं?
सबसे ज्यादा बोली पैरालिंपिक खिलाड़ियों के बैडमिंटन रैकेट की
संस्कृति मंत्रालय की वेबसाइट पर अभी तक सबसे अधिक बोली तोक्यो पैरालिंपिक की बैडमिंटन स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतने वाले कृष्णा नागर और रजत पदक जीतने वाले सुहास एल यथीराज के बैडमिंटन रैकेटों की लगी है। इनकी बोली 10 करोड़ रुपये से ऊपर की लग चुकी है। नागर के रैकेट की कम से कम कीमत 80 लाख रुपये जबकि यथीराज के रैकेट की कम से कम कीमत 50 लाख रुपये तय की गई है।
भवानी देवी के लिए तलवार के लिए 10 करोड़ की बोली
वहीं, तलवारबाज सी ए भवानी देवी के तलवार की भी 10 करोड़ रुपये के करीब बोली लगी है। इसका कम से कम मूल्य 60 लाख रुपये है। ओलंपिक की तलवारबाजी स्पर्धा में क्वालीफाई करने वाली देवी पहली भारतीय हैं। मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन द्वारा खेल के दौरान इस्तेमाल किए गए मुक्केबाजी के दस्ताने के लिए अभी तक 1.80 करोड़ रुपये की बोली लग चुकी है। लवलीना ने तोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था। ओलंपिक में पदक जीतने वाली वह तीसरी भारतीय मुक्केबाज हैं। उनके दस्तानों की कम से कम कीमत 80 लाख रुपये निर्धारित है।
नीरज चोपड़ा के भाले की बोली 1.20 करोड़ रुपये
तोक्यो ओलिंपिक में भारत को पहला स्वर्ण दिलाने वाले नीरज चोपड़ा के भाले की सर्वाधिक बोली 1.20 करोड़ रुपये लगी है। इस भाले की बोली एक करोड़ रुपये से शुरु हुई। तोक्यो पैरालिंपिक की शूटिंग स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले मनीष नरवाल द्वारा पहने गए चश्मे की अभी तक 95.94 लाख रुपये की बोली लग चुकी है। उन्होंने इस चश्मे को प्रधानमंत्री को भेंट किया था।
राम मंदिर का प्रारूप भी नीलामी में रखा गया
ई-नीलामी में ओलिंपिक और पैरालिंपिक पदक विजेताओं की खेल सामग्रियों और उपकरणों के अलावा अयोध्या राम मंदिर, चार धाम और रूद्राक्ष सम्मेलन केंद्र की प्रतिकृतियां, मॉडल, मूर्तियां, पेंटिंग और अन्य उपहार शामिल हैं। कांच के बक्से के भीतर राम मंदिर की लकड़ी से बनी प्रतिकृति की अभी तक सर्वाधिक बोली तीन लाख रुपये लगी है। रूद्राक्ष सम्मेलन की प्रतिकृति की सर्वाधिक बोली 40 लाख रुपये लगी है। नीलामी 7 अक्टूबर तक चलेगी। नीलामी से प्राप्त धन का उपयोग गंगा के संरक्षण और पुनरुद्धार के उद्देश्य से चलाए जा रहे नमामी गंगे मिशन में किया जाएगा।