Crime News India


हाइलाइट्स

  • देश में 140 दिनों निचले स्तर पर आई इलाजरत मरीजों की संख्या
  • अभी देश में 3,86,351 कोविड मरीज देशभर के अस्पतालों में हैं भर्ती
  • इनमें अकेले केरल के 1,72,505 मरीज हैं, महाराष्ट्र से सबसे ज्यादा मरीज ठीक हुए

नई दिल्ली
देश में ऐक्टिव कोरोना केस की संख्या अब 3,86,351 रह गई जो 140 दिनों में सबसे कम है। इनमें भी 1,72,505 इलाजरत मरीज सिर्फ केरल से हैं। यानी, देश के बाकी हिस्सों में 2,13,846 कोरोना संक्रमित मरीज ही ऐसे हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि एक दिन में कोरोना वायरस के 38,353 नए मामले आने आए। इसके साथ ही, देश में अब तक संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,20,36,511 पर पहुंच गई है। मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, 497 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,29,179 हो गई।

उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 1.21 प्रतिशत है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है। कोविड-19 से उबरने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर 97.45 प्रतिशत है। मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 2,157 मामलों की कमी दर्ज की गई है।

केरल में पिछले 24 घंटों में 2,447 नए मरीजों को अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा है। वहीं, अंडमान निकोबार (2), चंडीगढ़ (4), दिल्ली (6), गोवा (47), हिमाचल प्रदेश (232), झारखंड (6), लद्दाख (2), पुदुचेरी (17), पंजाब (19) और त्रिपुरा (32) में इलाजरत मरीजों की संख्या बढ़ी है जबकि बाकी राज्यों में इनकी तादाद में कमी आई है। महाराष्ट्र में इलाज के बाद अस्पताल से घर लौटे मरीजों की संख्या 2,248 रही जो देशभर में सबसे ज्यादा है।

मंत्रालय ने कहा कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कोरोना वायरस वैक्सीन की 53.24 करोड़ से अधिक (53,24,44,960) डोज उपलब्ध कराई गई है। राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों और निजी अस्पतालों के पास अभी वैक्सीन की 2.25 करोड़ से अधिक (2,25,03,900) डोज उपलब्ध है। उधर, ड्रग कंट्रोल जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने कोविशील्ड और कोवैक्सीन के डोज मिलाने पर स्टडी करने की हरी झंडी दे दी है।

Delhi Corona Update: दूसरी लहर में तबाही मचाने वाला ‘डेल्‍टा’ वेरिएंट दिल्‍ली में अब भी मौजूद, क्या बोली सरकार?

देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार हो गए। देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।

(भाष से इनपुट के साथ)

covid-cases

सांकेतिक तस्वीर।



Source link

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *