Curated by सुधाकर सिंह | नवभारत टाइम्स | Updated: Sep 29, 2021, 12:04 PM
Kanhaiya Jignesh News दो चर्चित युवा चेहरों कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) और जिग्नेश मेवाणी (Jignesh Mewani) ने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की है। कन्हैया कुमार लंबे अरसे से सीपीआई से जुड़े हुए थे। निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवाणी की 2017 के गुजरात विधानसभा चुनाव से ही कांग्रेस से नजदीकियां थीं।
Kanhaiya Kumar Press Conference: कन्हैया ने बताई कांग्रेस में शामिल होने की वजह, मोदी सरकार पर किए तीखे वार
Subscribe
कांग्रेस इन दिनों युवा चेहरों के संकट से जूझ रही है। पिछले कुछ अरसे से राहुल गांधी की युवा ब्रिगेड कमजोर हुई है। एमपी में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने साथ छोड़ा तो यूपी में जितिन प्रसाद ने। असम में सुष्मिता देव ने कांग्रेस को टाटा बाय-बाय कर दिया। ऐसे में राहुल अब अपनी नई युवा टीम को मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं। कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवाणी का कांग्रेस में आना उसी की कड़ी माना जा रहा है। कांग्रेस की युवा टीम में ये नई जोड़ी क्या दम भरेगी, आइए जानते हैं।
कन्हैया ने सीपीआई क्यों छोड़ी
कन्हैया के सीपीआई से निकलने के पीछे एक निंदा प्रस्ताव बताया जा रहा है, जो गत फरवरी में उनके खिलाफ पास किया गया। सीपीआई में निंदा प्रस्ताव एक बड़ी कार्रवाई मानी जाती है। बताया जाता है कि बिहार के बेगूसराय में पार्टी की एक मीटिंग बुलाकर उसे ऐन वक्त पर रद्द कर दिया गया था। जिसके बाद कन्हैया और पार्टी के एक सेक्रेटरी के बीच कहासुनी हुई थी।
Kanhaiya Kumar Joins Congress: कांग्रेस में शामिल हुए कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवाणी, शहीदी पार्क में दिखे राहुल गांधी के साथ
कन्हैया और जिग्नेश को क्यों लाई कांग्रेस
दोनों नेताओं की युवाओं में अच्छी पकड़ है। सिंधिया, जितिन प्रसाद और सुष्मिता देव जैसे युवा चेहरे कांग्रेस छोड़कर जा चुके हैं। एक समय में सभी राहुल गांधी की युवा टीम के सदस्य थे। ऐसे में पार्टी संदेश देना चाहती है कि युवाओं का कांग्रेस में भविष्य है। वे उनकी विचारधारा से जुड़े हुए हैं।
किसने कराई कांग्रेस में एंट्री
कन्हैया के कांग्रेस में आने के पीछे चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की अहम भूमिका बताई जाती है। राहुल से पहले कन्हैया और जिग्नेश प्रशांत किशोर से मिले। उसके बाद किशोर ने राहुल को पार्टी से ऐसे युवाओं को जोड़ने की सलाह दी, जिनकी अपनी पहचान हो। चर्चा यह भी है कि गुजरात में कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने जिग्नेश को पार्टी को समर्थन देने पर राजी किया।
Kanhaiya Kumar News: ‘राजनीति में ऐसा ही चलता है’, कन्हैया के कांग्रेस में जाने पर बेगूसराय की जनता ने क्या कुछ कहा देखिए
बिहार में पकड़ बनाने की कोशिश
कन्हैया के जरिए कांग्रेस बिहार में अपनी पकड़ मजबूत बनाने की कोशिश करेगी। बिहार में पार्टी का जमीनी आधार लगभग खत्म होने के कगार पर है। ऐसे में कन्हैया वहां कांग्रेस के लिए मददगार हो सकते हैं। कहा जा रहा है कि कांग्रेस की नजर वहां उन इलाकों पर है, जहां लेफ्ट का अभी भी प्रभाव है। कन्हैया वहां अहम भूमिका निभा सकते हैं।
Kanhaiya Kumar in Congress : कन्हैया की कांग्रेस में एंट्री के बीच पटना पार्टी ऑफिस में क्यों रहा सन्नाटा, देखिए ग्राउंड रिपोर्ट
गुजरात में दलितों पर नजर
जिग्नेश के सहारे कांग्रेस की नजर गुजरात पर है, जहां अगले साल चुनाव होने हैं। उनके सहारे पार्टी दलितों को साथ लाने की कोशिश करेगी, जो राज्य में करीब 7 फीसदी हैं। इससे पहले पाटीदार नेता हार्दिक पटेल और ओबीसी चेहरा अल्पेश ठाकोर कांग्रेस में आ चुके हैं।