Crime News India


हाइलाइट्स

  • यूपी सरकार के अनुरोध के बाद केंद्र सरकार ने CBI जांच की दी मंजूरी
  • 20 सितंबर को इलाहाबाद के बाघंबरी मठ में फंदे से लटका थी बॉडी
  • यूपी सरकार ने संत की मौत की जांच के लिए SIT का किया था गठन

नई दिल्ली
केंद्र सरकार ने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की मौत के मामले की सीबीआई जांच को मंजूरी दे दी है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। भारत में साधुओं के सबसे बड़े संगठन के अध्यक्ष रहे संत का शव सोमवार को इलाहाबाद के बाघंबरी मठ में उनके शिष्यों को फांसी से लटका मिला था।

सीबीआई जांच के संबंध में नोटिफिकेशन जारी
कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) ने महंत की मौत के मामले की सीबीआई जांच के संबंध में एक अधिसूचना जारी की है। यह कदम उत्तर प्रदेश सरकार के अनुरोध के बाद उठाया गया है। उत्तर प्रदेश के गृह विभाग ने बुधवार को कहा था कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर, अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की दुखद मौत से संबंधित घटना की सीबीआई (केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो) से जांच की सिफारिश की गई है।”

Narendra Giri Suicide Note:’बैंक में क्‍लर्क थे नरेंद्र गिरि, अच्‍छे से पढ़-लिख सकते थे’ सुसाइड नोट पर महंत के मामा का दावा
यूपी सरकार ने एसआईटी का किया था गठन
उत्तर प्रदेश पुलिस ने मंगलवार को संत की मौत की जांच के लिए 18 सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया था। हरिद्वार में उनके एक शिष्य को हिरासत में लिया था। पुलिस ने कहा था कि एक कथित ‘सुसाइड नोट’ भी मिला है, जिसमें संत ने लिखा था कि वह मानसिक रूप से परेशान हैं और अपने एक शिष्य से नाराज हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद ने भी मंगलवार को मौत के मामले की सीबीआई जांच की मांग की थी।

mahant girir.



Source link

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *