Crime News India


हाइलाइट्स

  • पहली MRSAM हुई 2204 स्क्वॉड्रन में इंडक्ट, एयर फोर्स की बढ़ी ताकत
  • डीआरडीओ और इजरायल एयरोस्पेस इंडस्ट्री ने मिलकर किया है डिवेलप
  • इसकी रेंज 70 किलोमीटर तक है, 110 किमी दूर तक एयरक्राफ्ट को बना सकती है निशाना

जैसलमेर
इंडियन एयर फोर्स की 2204 स्क्वॉड्रन एयर फोर्स की पहली स्क्वॉड्रन बन गई है जिसमें MRSAM यानी मिडियम रेंज सर्फेस टू एयर मिसाइल इंडक्ट की गई है। इसे डीआरडीओ और इजरायल एयरोस्पेस इंडस्ट्री ने मिलकर डिवेलप किया है।

यह डिफेंस सिस्टम दुश्मन के एयरक्राफ्ट और गाइडेड हथियार से अपने इलाके की और फोर्स की रक्षा कर सकता है। यह सिस्टम डेडिकेटेड रेडार के सपोर्ट से अकेले फायरिंग यूनिट की तरह ऑपरेट कर सकता है।

दुश्मन हो जाएं सावधान! हाईवे पर लड़ाकू विमानों ने भरी हुंकार, युद्ध हुआ तो अब नहीं आएगी ऐसी स्थिति
खतरा चाहे ट्रेडिशनल हो या अडवांस, यह बहुत जल्दी से रिएक्ट कर सकता है। यह सिस्टम एक ही वक्त में दुश्मन के अलग-अलग 16 टारगेट पर 24 मिसाइल दाग सकता है। इसमें सुपरसोनिक मिसाइल हैं। इसे ऐसे डिजाइन किया गया है कि यह दुश्मन के टारगेट को बाधित कर उसे नष्ट कर सकती है। इसकी प्रूवन रेंज 70 किलोमीटर तक है लेकिन यह दुश्मन के एयरक्राफ्ट को 110 किलोमीटर तक भी निशाना बना सकती है। यह कम वक्त में एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट की जा सकती है और इसलिए दुश्मन को चकमा दे सकती है।

बढ़ेगी एयर फोर्स की ताकत, CCS ने 56 सी-295 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट की खरीद को दी मंजूरी
इस मिसाइल सिस्टम के शामिल होने से इंडियन एयर फोर्स की ताकत में इजाफा हुआ है। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने इस सिस्टम को एयर फोर्स में इंडक्ट किया।

mrsam



Source link

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *