Crime News India


हाइलाइट्स

  • शाह ने कहा- देश में कानून और व्यवस्था सही नहीं है तो लोकतंत्र सफल नहीं हो सकता
  • आंतरिक सुरक्षा के लिहाज से अगले एक दशक के समय को बताया बेहद अहम
  • दो साल में विभिन्न उग्रवादी संगठनों के कम से कम 3,700 सशस्त्र सदस्यों ने किया सरेंडर

नई दिल्ली
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि पुलिस प्रणाली में सबसे निचले स्तर पर पदस्थ ‘बीट कांस्टेबल’ सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति है जो एक लोकतंत्र को सफल बनाता है। शाह ने पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो (बीपीआरडी) के 51वें स्थापना दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि अगर देश में कानून और व्यवस्था सही नहीं है तो लोकतंत्र सफल नहीं हो सकता।

आंतरिक सुरक्षा के लिहाज से एक दशक अहम
अमित शाह ने कहा कि पुलिस अधिकारक्षेत्र अंतर्गत सबसे छोटी इकाई का प्रभारी ‘बीट कांस्टेबल’ सबसे प्रमुख और अहम व्यक्ति है जो लोकतंत्र को सफल बनाता है। गृह मंत्री ने विभिन्न केन्द्रीय, राज्य और केन्द्र शासित प्रदेश के पुलिस बलों के अधिकारियों और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आंतरिक सुरक्षा के लिहाज से अगला दशक बेहद अहम रहने वाला है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत एक मजबूत देश और अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में ऊंची छलांग लगाने जा रहा है।

Farmer Protest: अमित शाह से मिले कैप्टन अमरिंदर सिंह, माहौल बिगड़ने के डर से मांगी 25 कंपनियां
3700 उग्रवादियों ने किया सरेंडर
उन्होंने कहा कि विभिन्न उग्रवादी संगठनों के कम से कम 3,700 सशस्त्र सदस्यों ने पिछले दो वर्षों में केन्द्र सरकार के समक्ष आत्मसमर्पण किया है। शाह ने कहा कि शनिवार शाम को कार्बी आंगलांग के एक समूह के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर भी किए जाएंगे। केन्द्रीय मंत्री ने बीपीआरडी से पुलिस बलों को उन्नत और मजबूत इकाई बनाने को भी कहा।

amit shah



Source link

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *