Crime News India


हाइलाइट्स

  • आवश्यक दवाओं की लिस्ट में हुआ बदलाव, 39 नई दवाओं को किया शामिल
  • सरकार ने मौजूदा लिस्ट से 16 दवाओं को हटाया, NLEM में अब 399 दवाएं
  • कैंसर, टीबी, डायबिटीज,एचआईवी जैसी गंभीर बीमारियों की दवा लिस्ट में शामिल

नई दिल्ली
केंद्र सरकार ने आवश्यक दवाओं की लिस्ट में बदलाव किया है और इसमें 39 नई दवाओं को शामिल किया गया है। सरकार के इस कदम से व्यापक रूप से इस्तेमाल की जाने वाली आवश्यक दवाओं की कीमतों में कमी आएगी। जिन दवाओं को इस लिस्ट में शामिल किया गया है उसमें कुछ एंटीवायरल के अलावा कैंसर, डायबिटीज, टीबी और एचआईवी से लड़ने वाली दवाएं शामिल हैं।

कोरोना वैक्सीन कोवोवैक्स का बच्चों पर परीक्षण, 02-17 उम्र के वॉलिंटियर्स की भर्ती शुरू
सरकार ने मौजूदा लिस्ट 16 दवाओं को हटा भी दिया है और अंतिम NLEM 2021 में अब 399 आवश्यक दवाओं के नाम मौजूद हैं। यह वर्तमान में प्रत्यक्ष मूल्य नियंत्रण में हैं। इसका मतलब इस लिस्ट में आने वाली सभी दवाइयों पर सरकार की ओर से प्राइस कैप है जिससे कि कम कीमत पर इन दवाओं को मरीजों को उपलब्ध कराया जा सके।

मोदी सरकार चाहती है राज्य कहें ऑक्सि‍जन की कमी से कोई मौत नहीं… मनीष सिसोदिया भड़के
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद ICMR के तहत विशेषज्ञ समिति की ओर से तैयार इस लिस्ट को गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया को सौंपी गई। एक बार जब स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से इसे नोटिफाई किया जाता है उसके बाद इसका मूल्यांकन दवाओं और स्वास्थ्य उत्पादों की स्थायी समिति (SCAMHP)की ओर से किया जाएगा।

Post Covid Problems : कोविड महामारी से उबरने वाले हो रहे डायबिटीज के शिकार
इन दवाओं के अंतिम मूल्य का निर्धारण नीति आयोग के सदस्य-स्वास्थ्य डॉ वी के पॉल की अध्यक्षता में SCAMHP की सिफारिशों के आधार पर राष्ट्रीय फार्मास्युटिकल की ओर से किया जाएगा। इसके बाद ही दवाओं का फाइनल प्राइस तय हो पाएगा।

Representative Image



Source link

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *