Crime News India


नई दिल्ली
साल 2022 की शुरुआत में देश के पांच राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने हैं। यह चुनाव काफी अहम है क्योंकि इसमें वो राज्य भी शामिल है, जहां पर देश की सबसे ज्यादा 80 लोकसभा की सीटें है। बीजेपी अगर 2024 में दोबारा केन्द्र की सत्ता में आना चाहती है तो उसे यूपी विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करनी ही होगी। इसके अलावा, उत्तराखंड, पंजाब के साथ गोवा और मणिपुर के चुनाव होने हैं।

यूपी में किसे कितनी सीटें मिल सकती है?
उत्तर प्रदेश में बीजेपी को 259 से 267 सीटें मिल सकती है, समाजवाद पार्टी को 109-117 सीटें, बीएसपी को 12-16 सीटें, कांग्रेस को 3-7 सीटें और अन्य को 6-10 सीटें मिल सकती है। उत्तर प्रदेश में किस मुद्दे पर जनता वोट करेगी, इसके जवाब में 3 फीसदी ने बताया भ्रष्टाचार, 39 फीसदी ने बताया बेरोजगारी, 26 फीसदी ने बताया महंगाई, 19 फीसदी ने बताया किसान, 10 फीसदी ने बताया कोरोना और 3 फीसदी ने अन्य मुद्दा बताया।

up

एबीपी न्यूज़ सी वोटर सर्वे में यह पता चला है कि बीजेपी गठबंधन को 42 फीसदी, समाजवादी पार्टी गठबंधन क 30 फीसदी, बहुजन समाज पार्टी को 16 फीसदी, कांग्रेस को 5 फीसदी और अन्य को 7 फीसदी वोट शेयर हासिल हो सकते हैं। सर्वे के दौरान 45 फीसदी लोगों ने कहा कि वह यूपी में योगी सरकार के कामकाज से काफी संतुष्ट हैं। 20 फीसदी लोगों ने कहा कि कम संतुष्ट हैं, 34 फीसदी ने कहा कि वे असंतुष्ट है। जबकि एक फीसदी ने बताया कि वह कुछ नहीं बता सकते हैं।

ABP Cvoter Survey: यूपी में फ‍िर लौटेगी योगी सरकार! नहीं बनेगी अख‍िलेश-माया की बात, सर्वे में मिल रहीं इतनी सीटें
उत्तराखंड में किसको कितनी सीटें
उत्तराखंड में सर्वे के मुताबिक, बीजेपी को 44 से 48 सीटें, कांग्रेस को 19 से 23 सीटें, आम आदमी पार्टी को 0 से 4 सीटें और अन्य को 0 से 2 सीटें मिलने का अनुमान है। उत्तराखंड में अगले साल होने जा रहे विधानसभा चुनाव में किसे कितने वोट शेयर हासिल हो सकते हैं? एबीपी न्यूज़ सी वोटर सर्वे के मुताबिक, उत्तराखंड में बीजेपी को 43 फीसदी, कांग्रेस को 23 फीसदी, आम आदमी पार्टी को 6 फीसदी और अन्य को 4 फीसदी वोट शेयर हासिल हुआ है।

uk


पंजाब में किसके खाते में आ सकते हैं कितने वोट
एबीपी न्यूज सी वोटर सर्वे के मुताबिक, पंजाब के आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के खाते में 28.8 फीसदी, शिरोमणि अकाली दल के खाते में 21.8 फीसदी, आम आदमी पार्टी के खाते में 35.1 फीसदी, बीजेपी के खाते में 7.3 फीसदी और अन्य के खाते में 7 फीसदी वोट आने का अनुमान है। एबीपी न्यूज़ सी वोटर सर्वे के मुताबिक, पंजाब में 18 फीसदी लोग कैप्टन अमरिंदर सिंह को मुख्यमंत्री देखना चाहते हैं। जबकि 22 फीसदी अरविंद केजरीवाल को, 19 फीसदी सुखबीर बादल को, 16 फीसदी लोग भगवंत मान को, 15 फीसदी नवजोत सिंह सिद्धू को और 10 फीसदी अन्य को मुख्यमंत्री उम्मीदवार देखना चाहते हैं।

punjab


पंजाब में ‘आप’ को आ सकती है 51-57 सीटें
पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर एबीपी न्यूज सी वोटर की तरफ से सर्वे किया गया। सर्वे के मुताबिक, 2022 चुनाव में कांग्रेस को 38 से 46 सीटें मिल सकती है। जबकि आम आदमी पार्टी को 51 से 57 सीटें मिल सकती है। उधर अकाली दल को 16-24 के बीच सीटें मिल सकती है। बीजेपी को 0-1 और अन्य के खाते में 0-1 सीटें आ सकती हैं।

Punjab Election 2022: पंजाब में आ रही AAP! एबीपी-सी वोटर सर्वे में गई कैप्‍टन सरकार, देखें क‍िसे म‍िलेंगी क‍ितनी सीटें
गोवा में बीजेपी की बन सकती है सरकार
गोवा में बीजेपी एक बार फिर से सरकार बना सकती है। बीजेपी के खाते में 22 से 26 सीटें, कांग्रेस के खाते में 3-7 सीटें, आम आदमी पार्टी के खाते में 4-8 सीटें और अन्य के खाते में 3-7 सीटें जाने का अनुमान है। एबीपी न्यूज़ सी वोटर के मुताबिक, गोवा में बीजेपी को 39 फीसदी, कांग्रेस को 15 फीसदी, आम आदमी पार्टी को 22 फीसदी और अन्य को 24 फीसदी वोट हासिल हो सकते हैं।

Goa


मणिपुर में किसे कितने वोट

एबीपी न्यूज़ सी वोटर सर्वे के मुताबिक, मणिपुर में बीजेपी के खाते में 40 फीसदी वोट आने का अनुमान है। इसके अलावा, कांग्रेस के खाते में 35 फीसदी, एनपीएफ के खाते में 6 फीसदी और अन्य के खाते में 17 फीसदी वोट शेयर जाने का अनुमान है।

Manipur



Source link

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *