Crime News India


हाइलाइट्स

  • यति नरसिंहानंद सरस्वती के वायरल वीडियो का राष्ट्रीय महिला आयोग ने लिया संज्ञान
  • राजनीति में रहने वाली महिला नेताओं के खिलाफ एक वीडियो में उगला था जहर
  • वीडियो का अब NCW ने संज्ञान लिया, कार्रवाई के लिए UP के DGP को पत्र लिखा
  • बीजेपी की महिला नेताओं के बारे में की आपत्तिजनक बात, वायरल हो रहा वीडियो

गाजियाबाद
गाजियाबाद के डासना स्थित शिव शक्ति धाम मंदिर के पुजारी यति नरसिंहानंद सरस्वती (Yati Narasimhanand Saraswati) अक्सर अपने विवादित बयानों के लिए चर्चा में रहते हैं। हालांकि उनके ऐसे ही एक बयान ने अब उनकी मुसीबत बढ़ा दी है। उनका एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह BJP की महिला नेताओं के बारे में बेहद आपत्तिजनक बातें कहते दिख रहे हैं। उनके इस वीडियो को लेकर कभी उनके समर्थन में रहने वाले बीजेपी नेताओं ने ही उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और कार्रवाई की मांग की है।

दरअसल यति नरसिंहानंद सरस्वती किसी लाइव इंटरव्यू के लिए बैठे थे। इंटरव्यू शुरू होने से पहले उन्होंने जो बोला, वह वहां खड़े किसी शख्स ने रिकॉर्ड कर लिया और वायरल कर दिया। वायरल वीडियो 4 जुलाई का बताया जा रहा है। वायरल होने के बाद इस पर बवाल हो गया।

वीडियो ट्वीट कर NCW की अध्यक्ष से की थी कार्रवाई की मांग

वीडियो वायरल होने के बाद कई बीजेपी नेताओं ने यति नरसिंहानंद सरस्वती को घेरा है। भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने नरसिंहानंद का वीडियो ट्वीट करते हुए NCW की अध्यक्ष रेखा शर्मा और UP पुलिस को टैग किया और कार्रवाई की मांग की।

‘पहले राजनीति में जो महिलाएं होती थीं, वो किसी न किसी नेता की &%$# होती थीं’
वीडियो में नरसिंहानंद कहते हैं, ‘ये अमूल्य ज्ञान कहीं दुनिया में सुनने को नहीं मिलेगा। राजनीति में जो महिलाएं दिखाई पड़ती थीं वो किसी न किसी एक नेता की &%$# हुआ करती थीं। या किसी बड़े नेता की बेटी-बहन या बहू-पत्नी…उसके बाद आई समाजवादी पार्टी वालों की सरकार, वहां भी महिला किसी एक की ही होती थी। फिर आई मायावती की सरकार, ये औरतों वाला मामला उनकी सरकार में नहीं चलता था। वहां कोई भी नेता किसी भी औरत को टिकट नहीं दिलवा सकते। न वादा कर सकते कि मैं तुम्हारी सिफारिश बहनजी से कर दूंगा। पता चला कि बहनजी ने उसका ही टिकट काट दिया…’

Narsinghanand Saraswati: जानें कौन हैं नरसिंहानंद सरस्वती? इनके बयानों को लेकर पहले भी हो चुके हैं कई विवाद
BJP की महिला नेताओं के खिलाफ उगला जहर

नरसिंहानंद ने आगे कहा, ‘इसके बाद आई ईमानदार सरकार और बहुत चरित्रवान लोगों की सरकार…अब सरकारी ठेकों का रेट हो गया 10 पर्सेंट…खुला रेट। BJP में जितनी भी महिलाएं दिखाई दे रही हैं, वह एक नेता के पास गईं और दूसरे के पास नहीं तो दूसरा उनका काम नहीं करेगा…तीसरे से काम है तो तीसरे के पास जाना है। अब ये हैं ईमानदार और चरित्रवान लोग। ये है राजनीति। जितनी महिलाएं राजनीति करती घूम रही हैं, पूरा मजा आ रहा है। मैं कह तो कुछ नहीं सकता, मातृशक्ति हैं…मैं मातृशक्ति को प्रणाम करता हूं।’

महिला आयोग ने FIR और गिरफ्तारी के लिए DGP को लिखा पत्र

बग्गा के ट्वीट का अब राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी संज्ञान लिया है। महिला आयोग ने ट्वीट किया, ‘NCW ने मामले का संज्ञान लिया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष रेखा शर्मा ने यति नरसिंहानंद सरस्वती के खिलाफ FIR दर्ज करने और तुरंत गिरफ्तार करने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस के डीजीपी को पत्र लिखा है।’



Source link

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *