Crime News India


हाइलाइट्स

  • केरल में कोरोना बेकाबू, रोज आ रहे 30 हजार से ज्‍यादा केस
  • शुक्रवार सुबह के आंकड़ों में 44 हजार नए मामले, 496 मौतें
  • इनमें से 30,007 केस अकेले केरल से, 162 मरीजों की मौत
  • ओणम के बाद से ही केरल में बढ़ने लगे थे कोरोना के मामले

नई दिल्‍ली
कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। शुक्रवार सुबह जारी आधिकारिक आंकडों में, सक्रिय मामलों की संख्‍या 3.44 लाख तक पहुंच गई। गुरुवार के आंकड़ों में 3.33 लाख सक्रिय मामले थे। ऐक्टिव केसेज बढ़ने का मतलब है कि रिकवर होने वाले मरीजों की संख्‍या घट रही है। पिछले चार दिन से रिकवरी का आंकड़ा रोज 40 हजार से नीचे रह रहा है। नए मामलों के लिहाज से देखें तो गुरुवार के मुकाबले शुक्रवार के आंकड़ों में डेढ़ हजार की गिरावट जरूर रही, मगर ट्रेंड साफ है क‍ि केसेज ऊपर चढ़ रहे हैं।

सबसे ज्‍यादा चिंताजनक स्थिति केरल की है। वहां कोविड के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे। वहां पॉजिटिविटी रेट 20% के लगभग है और केसेज रोज 30 हजार से ज्‍यादा। गुरुवार को भी वहां 30,007 नए मामलों का पता चला। इससे पहले बुधवार को केरल से 31,445 नए मामले सामने आए थे। शुक्रवार को जारी आंकड़ों के हिसाब से, देश के नए केसेज में केरल की हिस्‍सेदारी 67% से ज्‍यादा है।

कोरोना वायरस से जुड़ी खबरों के लिए क्लिक करें

लगातार दूसरे दिन 40 हजार से ज्‍यादा केस
गुरुवार लगातार दूसरा दिन रहा जब 40 हजार से ज्‍यादा नए मामले दर्ज किए गए। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी अपडेट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 44,658 नए मामले दर्ज हुए। टोटल केसेज का आंकड़ा 3,26,03,188 पहुंच गया है। पिछले 24 घंटों में 496 मरीजों की मौत के साथ कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 4,36,861 हो गई है। फिलहाल देश में कोविड के 3,44,899 ऐक्टिव केस हैं। पिछले 24 घंटों में 32,988 मरीज रिकवर हुए। कोविड से ठीक होने वालों की संख्‍या 3,18,21,428 हो चुकी है।

तारीख नए मामले नई मौतें नई रिकवरी
27 अगस्‍त 44,658 496 32,988
26 अगस्‍त 46,164 607 34,159
25 अगस्‍त 37,593 648 34,169
24 अगस्‍त 25,467 354 39,486
23 अगस्‍त 25,072 389 44,157
22 अगस्‍त 30,948 403 38,487

भारत में अबतक कोविड-19 वैक्‍सीन की 61,22,08,542 डोज लगाई जा चुकी हैं। 18 साल से ज्‍यादा उम्र के कम से कम 50% लोगों को वैक्‍सीन की एक डोज लग चुकी है।

Covid-NEws-NN

सांकेतिक तस्‍वीर



Source link

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *