Crime News India


नई दिल्ली
जलवायु संकट हमारे बच्‍चों के भविष्‍य को खतरे में डाल सकता है। इसे लेकर यूनिसेफ की एक नई रिपोर्ट जारी हुई है। यह खतरे की घंटी बजाती है। इसके मुताबिक, जलवायु परिवर्तन के कारण बच्चों के स्वास्थ्य, शिक्षा और सुरक्षा को गंभीर खतरा है। ‘एक्‍सट्रीमली हाई रिस्‍क’ (अत्‍यधिक खतरा) वाले दक्षिण एशिया के चार देशों में भारत भी शामिल है।

यूनिसेफ की यह नई रिपोर्ट बच्चों पर केंद्रित है। इसका शीर्षक है ‘द क्‍लाइमेंट क्राइसिस इज अ चाइल्‍ड राइट्स क्राइसिस: इंट्रोड्यूसिंग द चिल्‍ड्रेंस क्‍लाइमेट रिस्‍क इंडेक्‍स’ (CCRI)। इस रिपोर्ट में चक्रवात और लू जैसे पर्यावरण संकटों से बच्चों को खतरे का आकलन किया गया है।

पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और भारत चार दक्षिण एशियाई देशों में से हैं, जहां बच्चों पर जलवायु संकट के प्रभाव का अत्यधिक जोखिम है। इन देशों की रैंकिंग क्रमशः 14वीं, 15वीं, 25वीं और 26वीं है।

भारत के 50% हिस्‍से में जलवायु परिवर्तन लाएगा तबाही, संकट में देश के 40 करोड़ लोग: IPCC एक्सपर्ट

33 देश एक्‍सट्रीमली हाई रिस्‍क में
सीसीआरआई ने भारत को उन 33 अत्यंत उच्च जोखिम (एक्‍सट्रीमली हाई रिस्‍क) वाले देशों के बीच रखा है जहां बाढ़ और वायु प्रदूषण, बार-बार होने वाले पर्यावरणीय संकट के कारण महिलाओं और बच्चों के लिए सामाजिक-आर्थिक प्रतिकूल परिणाम होते हैं। चार दक्षिण एशियाई देशों समेत ‘अत्यंत उच्च जोखिम’ के रूप में वर्गीकृत 33 देशों में से एक में करीब एक अरब बच्चे रहते हैं।

वैश्विक जलवायु संकट की सोमवार को आएगी साफ तस्वीर
गंभीर जल संकट का खतरा
अनुमान जताया गया है कि वैश्विक स्तर पर दो डिग्री सेल्सियस से अधिक तापमान बढ़ने पर 60 करोड़ से अधिक भारतीय आगामी वर्षों में गंभीर जल संकट का सामना करेंगे। वहीं, इसी दौरान शहरी क्षेत्रों में अचानक बाढ़ का खतरा भी बढ़ेगा। वर्ष 2020 में दुनिया में सबसे प्रदूषित हवा वाले 30 शहरों में से 21 शहर भारत में थे।

यूनिसेफ में भारत की प्रतिनिधि डॉ. यास्मीन अली हक ने कहा, ‘जलवायु परिवर्तन बाल अधिकारों का संकट है। बच्चों के संबंध में जलवायु परिवर्तन सूचकांक के आंकड़ों ने पानी और स्वच्छता, स्वास्थ्य देखभाल और शिक्षा जैसी आवश्यक सेवाओं तक अपर्याप्त पहुंच और जलवायु व पर्यावरणीय संकट के तीव्र प्रभाव के कारण बच्चों के सामने गंभीर जोखिम की ओर इशारा किया है।’



Source link

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *