क्या लिखा है ट्वीट में?
संजीव गुप्ता ने अपने ट्वीट में लिखा- ’26 अगस्त को दिल्ली से लंदन जाने का किराया 3.95 लाख रुपये हो गया है। यह फर्स्ट क्लास का किराया नहीं है, बल्कि ब्रिटिश एयरवेज के इकनॉमी क्लास का किराया है। एयर इंडिया और विस्तारा के किराए भी 1.2 लाख से लेकर 2.3 लाख रुपये तक पहुंच गए हैं। कॉलेज एडमिशन टाइम है!’ इस बारे में एविएशन मिनिस्ट्री से भी प्रतिक्रिया मांगी गई है कि वह भारत-यूके के किराए पर लगाम लगाने की कोई योजना बना रहा है या नहीं। वहीं एयरलाइन कंपनियों का मानना है कि इसके लिए फ्लाइट्स की संख्या बढ़ाते हुए क्षमता बढ़ानी होगी, तभी किराया घट सकता है।
संजीव गुप्ता ने किया है ये ट्वीट
इन 3 वजहों से इतने महंगे हो गए हैं टिकट?
संजीव गुप्ता बताते हैं कि टिकट इतने महंगे होने की तीन बड़ी वजहें हैं। पहली ये कि दोनों देशों के बीच सप्ताह में सिर्फ 30 फ्लाइट चलाई जानी शुरू की गई हैं। दूसरी ये कि लगभग 3.5 महीनों के प्रतिबंध के बाद हवाई यात्रा शुरू हुई है, जिसके चलते मांग बहुत अधिक है। वहीं इसकी तीसरी वजह ये है कि अभी स्टूडेंट्स के लिए पीक सीजन चल रहा है। इस समय यूके में एडमिशन चालू हैं और भारत से यूके पढ़ने जाने वालों की तादात काफी अधिक हो गई है।
तकनीकी दिक्कतों की तरफ भी खींचा ध्यान
संजीव गुप्ता ने यह भी बताया कि कैसे तकनीकी दिक्कत के चलते इकनॉमी क्लास बुक करने वालों को बिजनस फेयर दिखा रहा है। उन्होंने बताया कि अगर इकनॉमी क्लास में टिकट उपलब्ध नहीं होती है तो वह अपने आप बिजनस के किराए को दिखाने लगता है। संजीव गुप्ता कहते हैं कि 1.2 लाख रुपये एक तरफ का किराया भी बहुत अधिक है। मेरिट में आए स्टूडेंट्स के पास इतना अधिक पैसा नहीं है कि वह महंगे-महंगे टिकट खरीदें।
यह वीडियो भी देखें
सीनियर सिटीजन को रेल टिकट में फिर कब से मिलने लगेगी छूट