Crime News India


नई दिल्ली
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है। इसकी बहाली के लिए जरूरी प्रक्रिया चल रही है। शन‍िवार को कांग्रेस ने इसकी जानकारी दी। पार्टी ने यह भी बताया कि ट्विटर अकाउंट बहाल होने तक वह सोशल मीडिया के दूसरे मंचों का उपयोग कर जनता की आवाज उठाते रहेंगे। यह घटनाक्रम ऐसे समय हुआ है जब शुक्रवार को ट्वि‍टर ने राहुल गांधी के एक पोस्‍ट को हटाया था। इसमें उन्‍होंने रेप और हत्या का श‍िकार हुई नौ साल की बच्‍ची के माता-पिता से मुलाकात की तस्‍वीर शेयर की थी।

कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, ‘राहुल गांधी का अकाउंट अस्थायी रूप से निलंबित हुआ है। इसकी बहाली के लिए जरूरी प्रक्रिया चल रही है।’ उसने कहा, ‘अकाउंट बहाल होने तक राहुल सोशल मीडिया के दूसरे प्लेटफॉर्म के साथ आपके साथ जुड़े रहेंगे और लोगों के लिए अपनी आवाज उठाते रहेंगे। उनकी लड़ाई जारी रहेगी। जय हिंद।’

Delhi Dalit girl death : ट्विटर ने रेप पीड़ित की पहचान जाहिर करने वाले राहुल गांधी के ट्वीट को हटाया
सूत्रों का कहना है कि दिल्ली में दुष्कर्म और हत्या के मामले की नौ वर्षीय पीड़िता के माता-पिता से मुलाकात की तस्वीर ट्विटर पर साझा करने के मामले में राहुल गांधी का अकाउंट निलंबित हुआ है। ट्विटर ने शुक्रवार रात राहुल गांधी के इस पोस्ट को हटा दिया था। पिछले दिनों जब राहुल गांधी ने इस तस्वीर को साझा किया था तो उसके बाद राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने ट्विटर और दिल्ली पुलिस को पत्र भेजकर इस मामले में कार्रवाई के लिए कहा था।

‘जब तक मोदी सरकार, नहीं मिलेगा रोजगार…’ तंज और नारों के सहारे विपक्ष के अगुवा बन रहे राहुल गांधी?

क्या है पूरा मामला?
हुआ यूं कि दिल्ली कैंट के ओल्‍ड नांगल गांव में एक 9 साल की बच्ची की श्मशान में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी। परिजनों ने बच्ची के साथ रेप के बाद हत्या का आरोप लगाया है। आरोप पुजारी पर लग रहे हैं। जबकि पुजारी का दावा है कि बच्ची की मौत करंट लगने से हुई है। बच्ची के शव का आनन-फानन में अंत्येष्टि कराने की कोशिश से पुजारी सवालों के घेरे में है। इस मामले पर सियासत भी तेज हो गई है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी मृत बच्ची के परिजनों से मुलाकात की थी। उन्होंने बच्ची के माता-पिता के साथ अपनी एक तस्वीर को ट्वीट किया था। उसी ट्वीट को ट्विटर ने हटाया था।

कैसे पकड़ा मामले ने तूल?
इस मामले को भाजपा प्रवक्‍ता संबित पात्रा ने उठाया था। उन्‍होंने राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। पात्रा ने कहा था कि मृतक बच्ची के माता-पिता की पहचान सार्वजनिक कर राहुल ने जुवेनाइल जस्टिस एक्‍ट का उल्‍लंघन किया है। इस मामले में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) को संज्ञान लेना चाहिए। इसके बाद NCPCR ने ट्विटर इंडिया से राहुल गांधी ने जो तस्‍वीर साझा की थी उसे हटाने के लिए कहा था।

collage six



Source link

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *