Crime News India


नई दिल्ली
झारखंड के धनबाद जिले के जज उत्तम आनंद मौत मामले की सुनवाई कहते हुए चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया एन वी रमना ने टिप्पणी करते हुए कहा- “सीबीआई, आईबी जजों की बिल्कुल भी मदद नहीं कर रहा है।” चीफ जस्टिस ने कहा कि यह इस देश में एक नया चलन है। अगर किसी हाई प्रोफाइल व्यक्ति के खिलाफ प्रतिकूल आदेश पारित किया जाता है, तो वह न्यायपालिका को बदनाम करता है। वे सोशल मीडिया, फेसबुक, ट्विटर आदि पर न्यायाधीशों को धमकाते और गलत भाषा का इस्तेमाल करते हैं।


सीबीआई, आईबी न्यायपालिका की मदद नहीं कर रही: एनवी रमना
उन्होंने कहा कि कई मामलों की शिकायतें सीबीआई को भेजी गई हैं, हालांकि न्यायाधीशों की शिकायत है कि वे जवाब नहीं देते हैं। सीबीआई, आईबी न्यायपालिका की मदद नहीं कर रही है, मुझे खेद है। लेकिन मैं यह बात पूरी जिम्मेदारी के साथ कह रहा हूं। सीबीआई के रवैये में कोई बदलाव नहीं है, आपको कुछ दिलचस्पी लेनी होगी।

ऑटो की टक्कर से ठीक पहले बाइकवाले की वह कातिल नजर, झारखंड में जज की हत्या में आ गया नया ऐंगल

धनबाद के जज की मौत राज्य की विफलता: चीफ जस्टिस
चीफ जस्टिस रमना ने आगे कहा- “एक युवा जज (धनबाद के जज) की मौत का दुर्भाग्यपूर्ण मामला देखिए। ये राज्य की विफलता है। जज को सुरक्षा मुहैया कराई जानी चाहिए थी। राज्यों को कुछ सुरक्षा उपाय करने चाहिए ताकि न्यायाधीश स्वतंत्र रूप से काम कर सकें।” चीफ जस्टिस ने सीबीआई से धनबाद जज मौत मामले की जांच रिपोर्ट तलब की है।

चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया एन वी रमना

चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया एन वी रमना (File Photo)



Source link

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *