कांग्रेस नेता राहुल गांधी 9 अगस्त को श्रीनगर जाएंगे। अनुच्छेद 370 हटने के बाद यह राहुल का जम्मू-कश्मीर का पहला दौरा होगा। वह यहां पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर सकते हैं। मोदी सरकार ने 2019 में जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को खत्म किया था। राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बांटने का फैसला किया गया था।
उधर, बुधवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने राजधानी में उस नौ वर्षीय बच्ची के माता-पिता से मुलाकात कर पूरी मदद का भरोसा दिलाया जिसकी पिछले दिनों संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। बच्ची के परिवार ने उसकी दुष्कर्म के बाद हत्या किए जाने का आरोप लगाया है।
राहुल गांधी ने दिल्ली छावनी इलाके में पहुंचकर इस परिवार से मुलाकात की और न्याय के लिए उनके साथ खड़े रहने का भरोसा दिलाया। इस मौके पर कांग्रेस के कई नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद थे।
राहुल गांधी ने बच्ची के माता-पिता से मुलाकात की तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘माता-पिता के आंसू सिर्फ एक बात कह रहे हैं- उनकी बेटी, देश की बेटी न्याय की हकदार है। और न्याय के लिए इस रास्ते पर मैं उनके साथ हूं।’
वहीं, मंगलवार को राहुल गांधी और कई अन्य विपक्षी नेताओं ने पेगासस जासूसी मामले पर बैठक की। इसमें इस बात पर जोर दिया गया कि इन मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने और दबाव बनाने के लिए वे एकजुट होकर साझा रणनीति पर काम करेंगे। इस बैठक में महंगाई और किसानों के मुद्दों पर भी चर्चा की गई।