Crime News India


नई दिल्ली
मोदी सरकार में शामिल नए मंत्रियों की जन आशीर्वाद यात्रा मंदिर, मठ, गुरूद्वारा और शहीदों के घरों से होते हुए गुजरेगी। मंत्री यहां पर कुछ देर रुकेंगे भी और मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बात करेंगे। बीजेपी ने मोदी मंत्रिमंडल में शामिल 43 नए मंत्रियों के लिए जन आशीर्वाद यात्रा की योजना बनाई है। जिन प्रदेशों में यात्रा होनी है वहां पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और उनकी टीम को यह जिम्मेदारी दी गई है। हर मंत्री के लिए एक यात्रा प्रभारी और चार सह प्रभारी बनाए जा रहे हैं।

16 अगस्त से यह यात्रा शुरू होगी और हर मंत्री की यात्रा कम से कम तीन दिन चलेगी। मंत्री के लोकसभा क्षेत्र से करीब 300-400 किलोमीटर दूर से यात्रा शुरू की जाएगी ताकि जन आशीर्वाद यात्रा कम से कम 4-5 जिलों को जरूर कवर करे। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरूण चुग ने कहा कि मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने से पहले का इतिहास रहा है कि केंद सरकार के मंत्री आम जनता से काफी दूर होते थे। लेकिन पीएम मोदी इस ट्रेंड को तोड़ना चाहते हैं। वे चाहते हैं कि उनके मंत्रिमंडल का हर मंत्री जनता से जुड़े और जनता को उनके साथ अपनेपन का एहसास हो।

दरअसल बीजेपी इस यात्रा के जरिए लोगों को बताएगी कि किस तरह मोदी मंत्रिमंडल में समाज के हर वर्ग को प्रतिनिधित्व मिला है और जमीन से जुड़े सांसदों को मंत्रिमंडल में जिम्मेदारी दी गई है। यात्रा के दौरान बीजेपी क्षमता प्रदर्शन तो करेगी ही साथ ही केंद्र सरकार की उपलब्धियों के बारे में भी लोगों को बताया जाएगा। हर राज्य में जहां जन आशीर्वाद यात्रा निकलेगी उसके लिए ऐसा रूट बनाने को कहा गया है जिससे यात्रा वहां के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल, साधु-संतों के घर, प्रसिद्ध सामाजिक नेता, साहित्यकार, प्रसिद्ध खिलाड़ियों और देश के लिए शहीद हुए वीर जवानों के घरों से होते हुए गुजरे।

यह भी कहा गया है कि यात्रा इन जगहों पर रुके और केंद्रीय मंत्री उनसे मिलें और जिन धार्मिक स्थलों से यात्रा गुजरे वहां जाकर पूजा करें। यहां कुछ देर का संबोधन भी हो सकता है जिसमें मंत्री केंद्र सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों के बारे में बता सकते हैं।



Source link

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *