Crime News India

मन की बात मेरे लिए अहम् से वयम् तक की यात्रा… 100वें एपिसोड में पीएम मोदी ने कहा- कार्यक्रम एक जन आंदोलन बन गया – mann ki baat 100 episode pm modi shares stories said this became mass movement


नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मन की बात के 100वें एपिसोड के माध्यम से देशवासियों को संबोधित किया। मन की बात की सेंचुरी के लिए लोगों की ओर से मिली बधाईयों का भी मोदी ने जिक्र किया। उन्होंने कहा कि मेरे से ज्यादा बधाई के पात्र सभी देशवासी हैं। पीएम ने कहा कि इस कार्यक्रम से जुड़ने वाला हर विषय जनआंदोलन बन गया। मोदी ने कहा कि मेरे लिए मन की बात अहम् से वयम् तक की यात्रा है। ‘मन की बात’ मेरे मन की आध्यात्मिक यात्रा बन गया है। मोदी ने इसके अलावा लोगों का देश के लिए योगदान सहित कई बातों पर चर्चा की।

‘पीएम बनने के बाद थी जनता से कट जाने की चुनौती’
‘मन की बात’ की 100वीं कड़ी में अपने विचार साझा करते हुए मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री बनने के बाद परिस्थितियों की विवशता के कारण उनके पास जनता से कट जाने की चुनौती थी। लेकिन ‘मन की बात’ ने इसका समाधान दिया और सामान्य लोगों से जुड़ने का रास्ता दिया। उन्होंने कहा, ‘मन की बात कोटि-कोटि भारतीयों के ‘मन की बात’ है। यह उनकी भावनाओं का प्रकटीकरण है। ‘मन की बात’ देशवासियों की अच्छाइयों और उनकी सकारात्मकता का एक अनोखा पर्व बन गया है।’

मन की बात एक पर्व, इंतजार करते हैं कई लोग
मन की बात बात करते हुए मोदी ने कहा कि यह एक ऐसा पर्व है, जो हर महीने आता है और जिसका सभी इंतजार करते हैं। उन्होंने कहा, ‘हम इसमें सकारात्मकता और लोगों की भागीदारी का जश्न मनाते हैं। ‘मन की बात’ जिस विषय से जुड़ा, वह जनआंदोलन बन गया और लोगों ने इसे जनआंदोलन बना दिया।’ इस क्रम में प्रधानमंत्री ने ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’, स्वच्छ भारत अभियान, खादी को लोकप्रिय बनाने और प्रकृति से जुड़े कार्यक्रमों का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम उनके लिए दूसरों के गुणों की पूजा करने की तरह रहा है।

देशवासी मेरे लिए सबकुछ, उनसे कटकर नहीं जी सकता था
मोदी ने कहा कि जब वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब वहां आम जन से मिलना-जुलना स्वाभाविक रूप से हो ही जाता था, लेकिन जब वह प्रधानमंत्री बने, तो वह जीवन अलग था, क्योंकि काम का स्वरूप अलग था, दायित्व अलग थे और साथ ही परिस्थितियों का बंधन व सुरक्षा का तामझाम भी था। उन्होंने कहा, ‘ऐसे में मैं खाली-खाली सा महसूस करता था। 50 साल पहले मैंने अपना घर इसलिए नहीं छोड़ा था कि एक दिन अपने ही देश के लोगों से संपर्क भी मुश्किल हो जाएगा। जो देशवासी मेरा सब कुछ हैं, मैं उनसे ही कटकर जी नहीं सकता था। ‘मन की बात’ ने मुझे इस चुनौती का समाधान दिया। आम लोगों से जुड़ने का रास्ता दिया। इस कार्यक्रम ने मुझे कभी भी आपसे दूर नहीं होने दिया।’

यह मेरे लिए कार्यक्रम नहीं आध्यात्मिक यात्रा
मोदी ने कहा, ‘मन की बात ने मुझे लोगों से जुड़ने का जरिया मुहैया कराया। यह मेरे लिए महज एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक आध्यात्मिक यात्रा है।’ प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी ने तीन अक्टूबर 2014 को ‘मन की बात’ कार्यक्रम की शुरुआत की थी। इसके माध्यम से वह हर महीने के आखिरी रविवार को विभिन्न मुद्दों पर लोगों के साथ अपने विचार साझा करते हैं। ‘मन की बात’ के लिए श्रोताओं से राष्ट्रीय महत्व से जुड़े मुद्दों पर सुझाव और विचार भी आमंत्रित किए जाते हैं। कार्यक्रम की 100वीं कड़ी से पहले प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा कि ‘मन की बात’ कार्यक्रम उनके लिए ‘एक विशेष यात्रा’ रहा है।



Source link

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *