Crime News India

क्या आने वाली है कोरोना की नई लहर, तेजी से बढ़ रहे हैं कोविड केस, जानिए ताजा अपडेट – india covid cases update delhi cm arvind kejriwal meeting with health experts


नई दिल्ली: देश में लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस संक्रमण के तीन हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। वहीं, एक हफ्ते में देश में सक्रिय मामलों की संख्या दोगुनी होकर 15 हजार से ज्यादा हो गई है। बीते शुक्रवार को देश में कोविड के 7,927 एक्टिव केस थे, जो 31 मार्च को बढ़कर 15,208 हो गए हैं। रोजाना कोविड संक्रमण दर भी एक हफ्ते में बढ़कर 2.61 फीसदी दर्ज हुई है। वहीं, ठीक होने वाले मरीजों का प्रतिशत में कोई बदलाव नहीं हुआ है, यानी कोविड का यह संक्रमण अभी माइल्ड है और ज्यादातर मरीज होम आइसोलेशन में ही ठीक हो रहे हैं। एक दिन पहले कोविड के 3,016 नए केस सामने आए थे और शुक्रवार को 3,095 नए केस हैं।

जीनोम जांच में ओमिक्रॉन सब वेरिएंट की पुष्टि

जीनोम जांच में ओमिक्रॉन सब वेरिएंट की पुष्टि

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अभी जीनोम जांच के जो नतीजे सामने आ रहे है, उनमें ज्यादातर में ओमिक्रॉन सब वेरिएंट की ही पुष्टि हो रही है। ओमिक्रॉन के सब वेरिएंट XBB.1.16 के 600 से ज्यादा मामलों की पुष्टि हुई है। ज्यादातर मामले इसी सब वेरिएंट के हैं। दिल्ली मेडिकल काउंसिल के अध्यक्ष डॉ. अरूण गुप्ता का कहना है कि कोविड के मामलों की संख्या में तेजी से इजाफा जरूर हो रहा है लेकिन अभी घबराने वाली बात नहीं है।

ज्यादातर मरीज घर में ही हो रहे ठीक

ज्यादातर मरीज घर में ही हो रहे ठीक

उन्होंने कहा कि ज्यादातर केस माइल्ड हैं और घर में आसानी से ठीक हो रहे हैं। अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों का प्रतिशत बहुत कम है और स्थिति पर लगातार नजर रखनी जरूरी है। अगर अस्पताल में एडमिशन बढ़ते हैं तो फिर चिंता वाली स्थिति बनती है। लेकिन फिर भी जरूरी है कि लोग सावधानी बरतें और जब घर से बाहर जाएं तो मॉस्क का प्रयोग करें। बुजुर्गों और दूसरी बीमारियों से पीड़ित लोगों को तो खास ध्यान रखना चाहिए और मास्क जरूर पहनना चाहिए।

सीएम ने मीटिंग कर लिया तैयारियों का जायजा

सीएम ने मीटिंग कर लिया तैयारियों का जायजा

इस बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामले के बीच मीटिंग कर तैयारियों का जायजा लिया। केजरीवाल ने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों से घबराने की जरूरत नहीं है। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए दिल्ली सरकार की पूरी तैयारी है। दिल्ली में 48 परसेंट XBB 1.16 वैरिएंट के मामले आ रहे हैं। यह सीवियर नहीं है, लेकिन वैक्सीन लगवाने के बाद भी संक्रमण करने की क्षमता रखता है। उन्होंने दिल्ली की जनता से अपील की है कि इन्फ्लुएंजा और सांस की बीमारी वाले मरीज मास्क लगाकर रखें। देश में लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस संक्रमण के तीन हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। वहीं, एक हफ्ते में देश में सक्रिय मामलों की संख्या दोगुनी होकर 15 हजार से ज्यादा हो गई है।

‘आइसोलेशन वार्ड तैयार रखें’

आइसोलेशन वार्ड तैयार रखें

सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक निर्देश जारी कर कहा कि बीमारी के इलाज के दौरान अगर कोई मरीज कोरोना पॉजिटिव होता है तो उसे उसी अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखकर इलाज दिया जाएगा। इससे मरीज को कोरोना और संबंधित बीमारी का इलाज हो सकेगा। सीएम ने इसके लिए आइसोलेशन वार्ड तैयार रखने के निर्देश दिए हैं। अभी तक इलाज के दौरान अगर मरीज को कोरोना होने के बाद तुरंत कोविड वार्ड में शिफ्ट कर दिया जाता था, जिससे उनकी अपनी बीमारी का इलाज प्रभावित होता था।

एयरपोर्ट पर हो रही रैंडम स्क्रीनिंग

एयरपोर्ट पर हो रही रैंडम स्क्रीनिंग

सीएम केजरीवाल के मुताबिक, दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 2 फीसदी यात्रियों की रैंडम स्क्रीनिंग की जा रही थी। उन्होंने कहा कि सरकार की अपनी सुविधाओं पर प्रति दिन 4,000 टेस्टिंग करने की क्षमता है, जबकि निजी लैब में रोजाना एक लाख से ज्यादा टेस्टिंग की जा सकती है। उन्होंने कहा, ‘सभी रोगी जो किसी भी समस्या या सांस की बीमारियों के साथ अस्पताल में आ रहे हैं, उन्हें मास्क प्रदान किया जाएगा और उनका कोविड परीक्षण किया जाएगा। साथ ही, अस्पताल में आने वाले इन्फ्लूएंजा जैसे लक्षणों वाले सभी रोगियों में से 5% का परीक्षण किया जाएगा।’



Source link

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *