अफगानिस्तान की राजधानी काबुल गुरुवार को एक के बाद एक दो आत्मघाती हमलों से दहल गई। काबुल एयरपोर्ट में हुए विस्फोटों में अभी तक 13 लोगों के मौत की खबर सामने आ रही है जबकि 60 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। अफगानिस्तान के लोगों के जेहन में इस वक्त क्या बीत रही होगी कोई भी उस दर्द को शब्दों में बयां नहीं कर सकता। तालिबान के कब्जे के बाद हर शख्स वहां से भागना चाहता है। और इसी के कारण एयरपोर्ट में काफी संख्या में लोग मौजूद थे। हमारे सहयोगी चैनल टाइम्स नाउ नवभारत से अफगान सुरक्षा एजेंसी में काम करने वाले एक शख्स ने फोन लाइन पर बात की और बताया कि इस वक्त काबुल हवाई अड्डे के हालात कैसे होंगे।
22 अगस्त को लौटे थे प्रवीण
22 अगस्त के दिन काबुल एयरपोर्ट से भारत लौटे प्रवीन अफगान की सुरक्षा एजेंसी के लिए काम करते थे। उन्होंने बताया कि इस वक्त वहां का मंजर भयावह होगा। प्रवीन ने बताया कि एयरपोर्ट के हालात बहुत खराब थे। हजारों लोग मुल्क छोड़ना चाहते हैं और कई कई दिनों से अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। प्रवीण ने बताया कि जिस जगह पर ब्लास्ट हुआ हम भी बिल्कुल उसी जगह पर बैठे थे और फ्लाइट का इंतजार कर रहे थे। 17,18,19 तक हम वहीं एयरपोर्ट में ही बैठे रहे।
‘हर जगह तालिबानियों का पहरा’
उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट पर एंबेसी का गेट है और उसके बाहर पूरे तालिबानी खड़े हुए हैं। वो लोग औरतों को, बच्चों को और वहां पर रहने वाले सिविलयन्स को मार रहे हैं। प्रवीन ने बताया कि एयरपोर्ट तक जाना बहुत मुश्किल भरा था। हर जगह तालिबानी मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि जहां पर वो ठहरे हुए थे वहां से एयरपोर्ट केवल एक किलोमीटर था। सुबह 7 बजे ये लोग एयरपोर्ट पहुंच गए लेकिन तालिबानियों ने 1 बजे तक वहां बैठाए रखा।
और भी भयानक होगा वहां का मंजर
प्रवीण ने बताया कि न्यूज चैनलों में जैसा नजर आ रहा है वहां के हालात उससे भी ज्यादा नाजुक होंगे। जानकारी मिल रही है कि 77 लोग घायल हुए हैं लेकिन मुझे लगता है कि ये आंकड़ा कम बताया जा रहा है। जिस जगह पर ब्लास्ट हुए हैं वहां पर बहुत भीड़ थी। प्रवीण ने बताया कि ये आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है क्योंकि वहां पर इतनी भीड़ थी सिर्फ लोगों के सिर ही दिख रहे थे। वहां के हालात हम बता नहीं सकते बस हर अफगानी अपना मुल्क छोड़ना चाहता है।
पूरा मामला
काबुल एयरपोर्ट पर गुरुवार शाम को हुए लगातार दो विस्फोट में कई लोगों के मारे जाने की खबर है। अमेरिकी अधिकारियों ने बताया है कि दूसरा धमाका यूएस आर्मी के सैनिकों को निशाना बनाकर किया गया था। पेंटागन ने बताया कि काबुल हवाई अड्डे के पास स्थित बैरन होटल में या उसके करीब अमेरिकी सैनिकों को निशाना बनाकर एक औऱ धमाका किया गया है। इसमें कई अमेरिकी सैनिक और आम नागरिक हताहत हुए हैं। हालांकि, अमेरिका ने अभी तक किसी के मौत की पुष्टि नहीं की है। उधर, राष्ट्रपति जो बाइडन कई बार चेतावनी दे चुके हैं कि अगर अमेरिकी नागरिकों पर हमला किया जाता है तो वह तुरंत और कड़ी सैन्य प्रतिक्रिया देंगे।